logo-image

राजीव प्रताप रूडी बोले- मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत के लिए लीची को जिम्मेदार ठहराना गलत

राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि बच्चों की मौत के लिए लीची को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.

Updated on: 21 Jun 2019, 05:58 PM

highlights

  • बिहार में चमकी बीमारी से 100 से ज्यादा बच्चों की गई जान
  • राजीव प्रताप रूडी ने कहा- चमकी बीमारी के लिए लीची नहीं जिम्मेदार
  • रूडी ने कहा कि यह एक महामारी है, लीची के नाम पर हो रही है साजिश

नई दिल्ली:

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कई नेता मासूमों की हो रही मौत का जिम्मेदार लीची को बता रहे हैं. जिसपर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने एतराज जताया है. राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि बच्चों की मौत के लिए लीची को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.राजीव प्रताप ने कहा, 'आज बिहार में 30 हेक्टेयर से अधिक लीची का उत्पादन होता है. सभी निर्यात रोक दिए गए हैं. मेरी चिंता यह है कि क्या यह वास्तव में लीची की वजह से है या फिर कुछ और है. लीची एक नकदी फसल है. इस उद्योग को मत मारो, चलिए बच्चों की मौत के पीछे की असली और व्यावहारिक कारण खोजें.'

बीजेपी नेता ने आगे कहा, 'हम सभी बिहार में पैदा हुए और बचपन से ही हम लीची खाते थे. बिहार में एक ऐसी घटना हुई है जो लगभग एक महामारी है. करीब 120 लोगों की जान चली गई. बहरहाल, यह मानना बहुत ही अचंभित करने वाला है कि लीची इसका कारण है.'

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी बने दुनिया की सबसे शक्तिशाली शख्सियत, ट्रंप और पुतिन को भी छोड़ा पीछे

बता दें कि बिहार के बाद चमकी बुखार अब अन्य राज्यों में भी फैलने लगा है. छत्तीसगढ़ में इंसेफेलाइटिस से एक बच्चे की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी को लेकर खास तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.