राजगीर मेला 2023 के समापन कार्यक्रम में CM नीतीश ने की शिरकत, DM-SP को जमकर सराहा

राजगीर मेला 2023 का समापन हो गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मेले के समापन के अवसर पर हुए समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish in Mela

राजगीर मेला 2023 के समापन कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने की शिरकत( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

राजगीर मेला 2023 का समापन हो गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मेले के समापन के अवसर पर हुए समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम नीतीश कुमार नालंदा में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद सीधे राजगीर मेले के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. सीएम नीतीश ने कार्यक्रम की तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आज राजगीर मलमास मेला-2023 के समापन-सह-सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुआ. राजगीर ब्रह्मकुंड के समीप आयोजित कार्यक्रम में राजगीर मलमास मेला के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, जीविका दीदियों, राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति से जुड़े लोगों एवं अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. सभी लोगों ने राजगीर मलमास मेला-2023 को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उन सबको बधाई देता हूं. '

Advertisment

Image

सीएम को किया गया सम्मानित

सीएम  नीतीश कुमार आज राजगीर मलमास मेला 2023 के विधिवत समापन सह सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. राजगीर ब्रह्मकुंड के समीप आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने राजगीर मलमास मेला के भव्य एवं सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, जीविका दीदियों, राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति से जुड़े लोगों एवं अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के द्वारा सीएम को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा-'समय से पहले होगा लोकसभा चुनाव', बताया ये बड़ा कारण

 

Image

जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने सीएम को मधुबनी पेंटिंग, जबकि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त  कुमार रवि ने सीएम को मलमास मेले का प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया. सीएम ने राजगीर मलमास मेला 2023 में आए श्रद्धालुओं के फीडबैक एवं मेला की महता पर आधारित वृतचित्र एवं स्मारिका का भी विमोचन किया .

Image

कार्यक्रम के दौरान राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति द्वारा राजगीर मलमास मेला 2023 के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई हर प्रकार की सुविधाओं की सराहना की गयी. सीएम को बताया गया कि राजगीर मलमास मेला 2023 के दौरान 3 करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने मेला का भ्रमण किया. 1 करोड़ 92 लाख श्रद्धालुओं ने सप्त धारा ब्रह्मकुंड में स्नान किया. राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति द्वारा सीएम के लिए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया गया. 

Image

डीएम-एसपी की सीएम ने की तारीफ

सीएम ने कहा कि इस बार बहुत ही भव्य और बेहतर ढंग से पुरुषोतम मास मेला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है. सरकार की तरफ से हर बुनियादी सुविधायें श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी थी. यहाँ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बहुत ही अच्छा काम किया है. सभी लोगों ने राजगीर मलमास मेला 2023 को सफल एवं भव्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उन सबको बधाई देता हूँ. कार्यक्रम में राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति की ओर से सीएम के आगमन पर स्वागत संबोधन किया गया. जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Image

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास मंत्री  श्रवण कुमार, सासंद कौशलेंद्र कुमार, विधायक  कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक डॉक्टर जीतेंद्र कुमार, विधायक  कौशल किशोर, विधान पार्षद मती रीना देवी, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील, पूर्व विधायक  राजीव रंजन, पूर्व विधान पार्षद  राजू यादव, पूर्व विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, मुख्य सचिव  आमिर सुबहानी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  के०के० पाठक, सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सीएम के अतिरिक्त परामर्शी  मनीष कुमार वर्मा, सीएम के सचिव  अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह, बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी० कार्तिकेय धनजी, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र  राकेश राठी, नालंदा के जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर, नालंदा के पुलिस अधीक्षक  अशोक मिश्रा, राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति से जुड़े अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

HIGHLIGHTS

  • राजगीर मलमास मेला 2023 का समापन
  • समापन कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने लिया हिस्सा
  • शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी रहे मौजूद
  • शिक्षा विभाग के ACS IAS KK Pathak ने भी की शिरकत
  • नालंदा के डीएम और एसपी की सीएम ने जमकर सराहना की

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish in rajgir Mela Rajgir fair Rajgir Mela Rajgir Mela 2023 Nitish Kumar Malmas Mela in Bihar
      
Advertisment