logo-image

बिहार में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पटना और गया में लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

बिहार की राजधानी पटना में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है.

Updated on: 22 Jun 2019, 12:27 PM

नई दिल्ली:

बिहार की राजधानी पटना और गया में मानसून ने करीब-करीब दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. बताया जा रहा है कि अब लगातार बारिश होती रहेगी. शनिवार को हुई बारिश के कई जगहों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हाहाकार मचा है. बताया जा रहा है कि इस बारिश से चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों और लोगों को राहत मिल सकती है. शनिवार को पटना के कुछ इलाके में तेज बारिश हुई. वहीं, गया में हल्की बारिश और मौसम सामान्य होने के बाद धारा 144 हटाई गई. भीषण गर्मी और लू के चलते 16 जून से गया में धारा 144 लगाई गई थी. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश से पटना और गया के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ेंः ट्यूबवेल की हौदी में गिरा बिजली का तार, करंट से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

राजधानी समेत बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है. लगातार 14वें दिन पटना में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. पिछले दो दिनों से आकाश में आंशिक बादल छाए रहे मगर उमस परेशान करती रही. पटना के राजगीर इलाके में शुक्रवार को थोड़ी देर बारिश जरूर हुई, लेकिन इससे लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली थी.