रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने हासिल की उपलब्धियां, 2206 कांडों का किया निष्पादन

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने पिछले साल कई उपलब्धियां हासिल की. आइए जानते हैं रेल पुलिस मुजफ्फरपुर के पिछ्ले वर्ष माह जनवरी-2023 से दिसम्बर-2023 में की गई कार्रवाई के संबंध में उपलब्धियों का ब्यौरा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
muzzafarpur news

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने हासिल की उपलब्धियां( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने पिछले साल कई उपलब्धियां हासिल की. आइए जानते हैं रेल पुलिस मुजफ्फरपुर के पिछ्ले वर्ष माह जनवरी-2023 से दिसम्बर-2023 में की गई कार्रवाई के संबंध में उपलब्धियों का ब्यौरा. 1. मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत वर्ष-2023 में कुल-2140 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके आलोक में पूर्व से लंबित एवं प्रतिवेदित काण्डो में कुल -2206 काण्डों का निष्पादन कराया गया. वर्तमान में इस रेल जिलान्तर्गत मात्र 106-काण्ड अनुसंधान अन्तर्गत लंबित है. 2. बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के सफल क्रियान्वयन हेतु इस रेल जिला के 10 रेल थाना व 07 रेल पी0पी0 द्वारा लगातार अभियान चलाकर देशी शराब-4968.738 लीटर व विदेशी शराब-19876.785 लीटर, कुल-24845.523 लीटर शराब एवं स्प्रीट-22.600 ली0 बरामद करते हुये कुल-642 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

publive-image

जिनके विरुद्ध 1176-काण्ड दर्ज किया गया और शराब पीने के आरोप में 97-व्यक्तियों को जुर्माना कराया गया. मद्यनिषेध के 03 काण्ड में 03 व्यक्ति को माननीय न्यायालय से सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा करायी गयी है. साथ ही, विभिन्न रेल थानों में जब्त देशी शराब- 4649.21 लीटर एवं विदेशी शराब- 21162.84 लीटर कुल-25812.05 लीटर शराब का विधिसम्मत विनष्टीकरण कराया गया.  

publive-image

3. वर्ष-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत दर्ज कांडों में 1406 व भारतीय रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत 83 कुल-1489 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

4. वर्ष-2023 में अपहृत बच्चा- 04 को बरामद तथा नाबालिग बच्चों- 66 को मुक्त कराया गया है. सम्बंधित दर्जन भर तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा बच्चों के पुनर्वासन के लिये child line का सहयोग लिया जा रहा है.

5. वर्ष- 2023 में न्यायिक विचारण के दौरान गंभीर शीर्ष यथा- लूट, अपहरण, जालसाजी, एनडीपीएस, पॉक्सो, आर्म्‍स एक्ट, फेक करेंसी एवं अन्य शीर्षो के 80 काण्डो में 110 अपराधकर्मियों को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई.

publive-image

6. वर्ष-2023 में अभियान चलाकर कुल-780 वारंट तथा 229-कुर्की जब्ती का निष्पादन कराया गया. 

अवैध पार्किग के आरोप में 980-वाहनों के स्वामित्व से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल- 5,37,500/-रू0 एवं कोटपा अधिनियम के तहत 151 व्यक्तियों से 31,900/-रुपये शमन स्वरूप वसुल किया गया है.

publive-image

7. विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में चरस- 4.330 किग्रा, गांजा- 142.281 किग्रा, नशीली दवा टेबलेट-244 पीस, सिरप-64 लीटर, भारतीय मुद्रा- 94,80,835/-रुपये, नेपाली मुद्रा-1070/-, अमेरीकन डॉलर-1071/-, यूरो-60/-, रुपये गिनने वाला मशीन-04, अवैध आर्म्‍स यथा *अर्द्धनिर्मित  फ्रेम/आटो पिस्टल/देशी रिवाल्वर-24, गोली-02, विस्फोटक पदार्थ- बारूद/चारकोल- 29.016 किग्रा, आभूषण यथा- चांदी-14 किग्राम, सोना-110 ग्राम लगभग जिसका मूल्य करीब 15,00,000/-रु का, चार पहिया वाहन (टोयेटा क्रुजर)-01, मोटरसाईकिल- 18, मोबाईल- 869 के साथ अन्य समानों की बरामदगी की गई है. आगामी वर्ष 2024 में रेल जिला मुज़फ्फ़रपुर के सभी रेल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा के लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने हासिल की उपलब्धियां
  • 2206 कांडों का किया निष्पादन
  • रेल यात्रियों की सुरक्षा के लगातार अभियान

Source : News State Bihar Jharkhand

Railway Police Muzaffarpur hindi news update bihar latest news muzaffarpur-news
      
Advertisment