JDU के पूर्व विधायक के आवास पर पड़ा छापा, शराब बेचने का लगा था आरोप

सीवान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है. अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को पूर्व विधायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें पूर्व विधायक पर शराब पीने और बेचने का आरोप लगाया था.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
shyam

Shyam Bahadur Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने बयानों को लेकर श्याम बहादुर सिंह चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनका डांस तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन कराने का ऐलान और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां  सीवान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो शराब पीने और बेचने का काम करते हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस उनके घर छापेमारी करने आई थी. 

Advertisment

अज्ञात व्यक्ति ने दी थी लिखित शिकायत 

सीवान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है. अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को पूर्व विधायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें पूर्व विधायक पर शराब पीने और बेचने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम तरवारा स्थित श्याम बहादुर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. जिस समय पुलिस टीम पूर्व विधायक के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी, उस समय श्याम बहादुर अपने घर पर ही मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें : प्रेमी-प्रेमिका को इस हालत में गांव वालों ने पकड़ा, नाबालिग की करवा दी शादी

कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद 

छापेमारी के दौरान पुलिस को पूर्व विधायक के घर से किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. जिसके बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस मामले में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मेरे घर पर आई हुई थी, पुलिस को किसी ने लिखित शिकायत दी थी कि पूर्व विधायक शराब पीते और बेचते हैं, लेकिन पुलिस को घर से कुछ भी नहीं मिला. मैं पहले पीता था अब नहीं पीता हूं. बिहार में सीएम के आदेश पर सख्ती है.

रिपोर्ट - निरंजन कुमार 

HIGHLIGHTS

  • श्याम बहादुर सिंह के घर पर हुई छापेमारी 
  • अज्ञात व्यक्ति ने लिखित शिकायत करवाई थी दर्ज
  • पूर्व विधायक पर शराब पीने और बेचने का लगाया था आरोप    

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU mla MLA Shyam Bahadur Singh liquor ban former JDU MLA Shyam Bahadur Singh Liquor Ban in Bihar
      
Advertisment