बिहार के बेऊर जेल में छापा, मोबाइल सेमत कई प्रतिबंधित सामान बरामद

बिहार की राजधानी पटना के आदर्श बेऊर कारा जेल में मंगलवार सुबह की गई छापेमारी में विभिन्न कैदी वार्डों से सात मोबाइल फोन, चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बिहार के बेऊर जेल में छापा, मोबाइल सेमत कई प्रतिबंधित सामान बरामद

बिहार की राजधानी पटना के आदर्श बेऊर जेल में मंगलवार सुबह तड़के की गई छापेमारी में विभिन्न कैदी वार्डों से सात मोबाइल फोन, चार्जर, डायरी समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवान बेउर जेल पहुंचे और घंटों तलाशी अभियान चलाया।

मनु महाराज ने बताया कि इस छापेमरी में सात मोबाइल फोन, चार्जर, नशीले पदार्थ और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक नक्सली वॉर्ड से एक नोटबुक भी बरामद की गई है, जिसमें कई लोगों के नाम और पते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह सारा सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि बेउर जेल में कई खूंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं।

Source : News Nation Bureau

Beur Jail Patna
      
Advertisment