Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra: भागलपुर में राहुल गांधी के भाषण में बत्ती गुल

यात्रा के मीडिया समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने भी इसे 'जनता की ताकत छिपाने की कोशिश' बताया. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग राहुल गांधी के समर्थन में पहुंचे.

यात्रा के मीडिया समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने भी इसे 'जनता की ताकत छिपाने की कोशिश' बताया. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग राहुल गांधी के समर्थन में पहुंचे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Vote Adhikar Yatra: भागलपुर के घंटाघर में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जनसभा से ठीक पहले अचानक लाइट गुल हो गई. इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस ने इसे न केवल साजिश करार दिया, बल्कि सुरक्षा में बड़ी चूक भी बताया. भीड़ से खचाखच भरे मैदान में जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे, अचानक हाई मास्क लाइट और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई.

राहुल गांधी की आवाज दबाने का आरोप

Advertisment

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार जानबूझकर बिजली काटकर राहुल गांधी की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम के समन्वयक सुशांत ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे यात्रा में भीड़ बढ़ रही थी, उसी डर से पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' को रोकने के लिए प्रशासन लगातार अड़चनें डाल रहा है.

यात्रा के मीडिया समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने भी इसे 'जनता की ताकत छिपाने की कोशिश' बताया. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग राहुल गांधी के समर्थन में पहुंचे, लेकिन सरकार ने अंधेरा कर यह जताने की कोशिश की कि जनता मौजूद नहीं है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को पहले ही पत्र लिखकर राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन उसके बावजूद यह घटना हुई.

राहुल गांधी ने भी अपने भाषण में बिजली कटने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'आवाज को अंधेरे से दबाया नहीं जा सकता.' उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जनता के हक और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी.

हो सकती थी अप्रिय घटना

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया कदम था. पार्टी ने इसे सुरक्षा से जुड़ा बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि अंधेरे में लाखों की भीड़ में कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि जैसे-जैसे राहुल गांधी की यात्राओं में भीड़ उमड़ रही है, वैसे-वैसे विवाद और टकराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: Vote Adhikar Yatra: गया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा, दिखा महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

Bihar Politics Bihar News rahul gandhi state News in Hindi Vote Adhikar Yatra Vote Adhikar Yatra in Bihar
Advertisment