/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/07/rahul-gandhi-latest-news-82.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है. मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी आज संसद भवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. संसद पहुंचने के बाद राहुल बापू की प्रतिमा को नमन किया. इस दौरान मां सोनिया गांधी भी राहुल के साथ मौजूद रही. इधर राहुल गाधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस में खुशी का माहौल है. अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
कांग्रेस बोली- 72 घंटे लगा दिए
वहीं, राहुल की सदस्यता बहाल होने के बाद सियासी वार पलटवार का दौर भी जारी है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि सदस्यता खत्म करने में बीजेपी ने तनिक देरी नहीं की, लेकिन सदस्यता बहाल करने में 72 घंटे लगा दिए गए. 72 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन सांसद राहुल गांधी को अभी तक आवास एलॉट नहीं किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग आज इस निर्णय से खुश हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद लोगों में संविधान और न्याय को लेकर आस जगी है. राहुल गांधी को घर की जरूरत नहीं है वह सड़क पर संघर्ष करने वाले नेता हैं. राहुल गांधी का पूरा खानदान देश के लिए समर्पित रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और सदन में जाएंगे और प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि मणिपुर हिंसा के लिए आखिर दोषी कौन है?
JDU ने कहा- सदस्यता बहाल करने में देरी
वहीं, इस मामले पर JDU प्रवक्ता हिमराज राम ने कबा कि सदस्यता खत्म होने के समय आनन-फानन में निर्णय लिया गया, लेकिन सदस्यता बहाल करने में देरी हुई. बीजेपी संविधान को, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है. बीजेपी दुर्भाग्य में कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें : Bihar News: बिहार सरकार के लिए आज का दिन अहम, जातीय जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
RJD ने कहा- बीजेपी ने बहुत कोशिश की...
वहीं, इस मामले पर RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि निचली अदालत के निर्णय के 2 घंटे के बाद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के 72 घंटे के बाद उनकी सदस्यता बहाल की गई. भारतीय जनता पार्टी ने बहुत कोशिश की कि इनकी सदस्यता बहाल करने में देर की जाए, लेकिन अपनी भद्द पिटवाने से बचने के लिए उनकी सदस्यता बहाल की गई है.
बीजेपी ने कहा- नियमों के तहत हुई कार्रवाई
वहीं, इस पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि नियम के तहत यह निर्णय लिया गया है और बीजेपी नियम और संविधान को मानने वाली पार्टी है और जो संविधान में नियम है उसी नियम के तहत यह कार्रवाई हुई है.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल
- लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
- सदस्यता बहाल होने के बाद संसद पहुंचे राहुल
- राहुल गांधी का हुआ जोरदार स्वागत
Source : News State Bihar Jharkhand