नई दिल्ली:
बिहार-झारखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले....
झारखंड : कुएं से मिला 25 वर्षीय युवती और 14 माह की बच्ची का शव
झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना अंतर्गत खेरोन गांव में एक कुएं से 25 वर्षीया विवाहिता नूरजहां खातून व उसके 14 माह की पुत्री नेहा प्रवीण का शव मिला. पारिवारिक कलह बना मौत का कारण. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीं.
बिहार : फिर दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक ने युवक को कुचला
बिहार के सुपौल में भीमपुर थाना चौक से महज 200 मीटर पश्चिम एनएच-57 पर तेजरफ्तार ट्रक ने 35 वर्षीय व्यक्ति को कुचला. घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सब्जी दुकानदार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर छातापुर सीओ और बीडीओ ने पहुंच कर जायजा लिया है.