Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट
पीवी सिंधु: जिनका मैच देखने के लिए पूरा देश ठहर गया था
Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता
देवशयनी एकादशी: विष्णु जी करेंगे विश्राम, शिव संभालेंगे सृष्टि का कार्यभार!
Burqa BAN: सिर्फ कजाकिस्तान ही नहीं इन मुस्लिम देशों में बैन है बुर्का, पढ़ें पूरी लिस्ट
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को दिए जाएंगे ओसीआई कार्ड: पीएम मोदी

कृषि विभाग पर उठा सवाल, होटल बना किसानों के खाद्य का गोदाम

गेंहू की बोआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और ट्रेडर्स ने हजारों बोरे खाद्य के होटल में छिपाकर रखा था. वहीं, किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के आला अधिकारी के मिली भगत के बिना ये संभव कैसे हो सकता है.

गेंहू की बोआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और ट्रेडर्स ने हजारों बोरे खाद्य के होटल में छिपाकर रखा था. वहीं, किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के आला अधिकारी के मिली भगत के बिना ये संभव कैसे हो सकता है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
krishi

होटल बना किसानों के खाद्य का गोदाम( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

किसानों को खेती के लिए बीज नहीं मिल रहा एक तरफ किसानों के बीच खाद्य के लिए हाहाकार मच रहा है. धान की फसल में किसान पहले ही प्रकृति की मार झेल रहे हैं. वहीं, गेंहू की बोआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और ट्रेडर्स ने हजारों बोरे खाद्य के होटल में छिपाकर रखा था. वहीं, किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के आला अधिकारी के मिली भगत के बिना ये संभव कैसे हो सकता है.

Advertisment

मधुबनी के गोकुल राज होटल का ये पूरा मामला है. मधुबनी के होटल में खाद मिलना कोई बड़ी बात नही हैं. इससे एक साल पहले भी तत्कालीन सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई छापेमारी में उसी होटल से खाद्य , बीज और कीटनाशक का जखीरा मिला था. दुकान के लाइसेंस को निलंबित कर दुकान के मालिक के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. हालांकि प्राथमिकी भी महज एक खाना पूर्ति बन कर रह गयी थी. लेकिन एक बार फिर उसी जगह पर वर्तमान सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें खाद, बीज और कीटनाशक  मिला है जो इस बात को दर्शाता है कि जरूर इसमें कृषि विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत है. बिना कृषि विभाग के अधिकारीयों के मिलीभगत के ये संभव नहीं हो सकता है. 

यह भी पढ़े : लालू यादव का आज होगा किडनी ट्रांसप्लांट, रोहिणी देंगी पिता को किडनी

हालांकि, इस बार भी किये गए छापेमारी में भी दुकानदार के खिलाफ एक औपचारिक प्राथमिकी राजनगर थाना में दर्ज करा दी गयी है. जिसमें तीन लोगों को राजनगर कृषि पदाधिकारी के द्वारा नामजद भी बनाया गया है. रंजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. लेकिन एक बड़ा सवाल सीधा जिला कृषि अधिकारी पर खड़ा हो रहा है. छापेमारी के पांच दिन बीत जाने के बाद भी इसी दुकानदार के अन्य गोदामों पर रखे खाद, बीज, कीटनाशक की विभाग अभी तक गिनती करने में ही लगा हुआ है. जिसमें कथित रूप से नकली खाद बीज और कीटनाशक का जखीरा भी मिला हुआ है. 

रिपोर्ट - प्रशांत झा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Madhubani News Madhubani Crime News Madhubani Police Bihar Agriculture Department Bihar Circle Officer agriculture officer
      
Advertisment