बिहार : पूर्णिया जिले में भी बाढ़ ने दिखाना शुरू किया अपना रौद्र रूप, भूख से बिलख रहे बच्चे

बायसी अनुमंडल के बायसी अमौर वैसा प्रखंड के लोग बाढ़ की विभीषिका का दंस खेलने पर मजबूर हैं.

बायसी अनुमंडल के बायसी अमौर वैसा प्रखंड के लोग बाढ़ की विभीषिका का दंस खेलने पर मजबूर हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Bihar Flood : बाढ़ से अकेले मोतिहारी में मरने वालों की संख्या पहुंची 35 पार

बिहार के पूर्णिया में पानी दिखा रहा रौद्र रूप

बिहार के पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में बाढ़ ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बायसी अनुमंडल के बायसी अमौर वैसा प्रखंड के लोग बाढ़ की विभीषिका का दंस खेलने पर मजबूर हैं. इस इलाके के कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट चूका है. वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया है. बाढ़ में फंसे लोग खुद ही उचे स्थानों पर आ रहे है लेकिन प्रशासन कि बदइंतजामी से परेशान हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Flood : कभी भी गंगा में समा सकता है यह स्कूल, खामोशी से तमाशा देख रहा शिक्षा विभाग

लोगों का कहना है कि चारो तरफ तबाही ही तबाही है जिधर देखो चीख पुकार हर कोई जान बचाने के लिए उंचे स्थानों पर जाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. लेकिन पानी की धारा के सामने लाचार बना प्रशासन अभी तक नहीं जगा सका है. पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र में भी पानी भरा हुआ है. कई लोग अपना घरवार छोड़कर स्कूलों में शरण लिए हुए हैं लेकिन खाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे बिलख रहे है.

चरैया पंचायत के मुखिया अबू बक्र ने बताया कि पानी बढ़ने से उनका पूरा पंचायत प्रभावित हुआ है किसी तरह लोगो को उंचे स्थान पर भेज रहे है लेकिन नाव के आभाव में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से राहत की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ पीड़ित लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पर रहा है. कहा जा रहा है कि जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी और नेपाल से पानी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है और समय रहते राहत कार्य शुरू नहीं किया गया तो जान माल के नुकसान का अंदाजा लगा पाना भी मुस्किल होगा.

Source : Niranjan Singh

rain in Bihar Bihar Government bihar flood flood in bihar river Ganga Purnea District
Advertisment