Advertisment

आईटी मंत्री के विष्णुपद मंदिर में प्रवेश के बाद की गई शुद्धीकरण पूजा, गंगाजल से धोया

गत दिनों बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के अंदर प्रवेश करने का मामला अभी तक सुर्खियों में है.

author-image
Jatin Madan
New Update
mandir pooja

मंदिर परिसर को गंगा जल से धोया गया.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

गत दिनों बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के अंदर प्रवेश करने का मामला अभी तक सुर्खियों में है. विष्णुपद मंदिर में अहिंदू प्रवेश निषेध है. बावजूद इसके मंत्री मोहम्मद इसराउल मंसूरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर गए थे. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था. पंडा समाज के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे. इसी क्रम में आज विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल एवं पंडा समाज के लोगों द्वारा मंदिर में शुद्धिकरण पूजा की गई. मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण के पास बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण पूजा संपन्न की गई. इस दौरान मंदिर परिसर को गंगा जल से धोया गया.

इस संबंध में स्थानीय पंडा गजाधर लाल कटरियार ने बताया कि गत दिनों बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी मंदिर के अंदर प्रवेश किया था. वह काफी देर तक मंदिर के गर्भगृह रहे. जिसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर परिसर के अंदर शुद्धीकरण पूजा की गई है. विशेषकर षोडशो पूजा औक दुग्धअभिषेक एवं शुद्धिकरण किया गया है, साथ ही पूरे मंदिर को गंगा जल से धोया गया है. मंदिर के बाहर दीवार पर स्पष्ट अक्षरों में लिखा हुआ है कि अहिंदू प्रवेश निषेध है. बावजूद इसके इस तरह की घटना घटी है. आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए हमलोग जिला प्रशासन से सामंजस्य कर मंदिर में आने वाले लोगों की पहले लिस्ट मांगेंगे, उसके बाद ही मंदिर के अंदर अतिथियों को प्रवेश कराया जाएगा.

इस मौके पर विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के मुन्नालाल गुर्दा, प्रेमनाथ टईया, चंदन ढोकरी, ललन लाल गुर्दा, सोनू लाल चौधरी, बाबू गुर्दा सहित पंडा समाज के कई लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह

Source : News Nation Bureau

Gaya News Bihar Government IT Minister Vishnupad temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment