Bihar News: शराबबंदी की फिर खुली पोल, बीच सड़क युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

शराब नशे में धुत एक व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क देखने को मिला, वाहन साइड करने को लेकर शराबी युवक और बोलेरो चालक के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट हुई. ट्रैफिक पुलिस ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
sharb

उठा पटक करते दोनों( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद भी लोग इसे पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन भी इन लोगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. बेगूसराय में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां शराब नशे में धुत एक व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क देखने को मिला, वाहन साइड करने को लेकर शराबी युवक और बोलेरो चालक के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट हुई. ट्रैफिक पुलिस ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

युवक नहीं दे रहा था साइड

घटना नगर थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले कचहरी चौक की है. जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. दरअसल, ये पूरी घटना केवल साइड देने को लेकर हुई है. एक युवक सड़क पर पहले से ही था और वहां एक बोलेरो आ गई बोलेरो ने बार बार हार्न दिया, लेकिन शारबी ने साइड नहीं दिया. जब बोलेरो के चालक ने उसे समझाने की कोशिश की तो वो उसी से उलझ गया. 

दोनों ने मारपीट कर दी शुरू 

वहीं, मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी. जिसने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा गया कि दोनों की बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों बीच सड़क पर ही उठा पटक करने लग गए. स्थानीय लोगों ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने और मारपीट करते रहे. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें : 10,00,000 रुपए दो.. नहीं तो अंजाम भुगतो.. मैं MD ग्रुप का मेंबर!

आधे घंटे तक सड़क पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा 

जब मामला शांत नहीं हुआ तो फिर किसी तरह ट्राफिक पुलिस ने दोनों को शांत कराया. जिसके बाद बोलेरो चालक अपने वाहन को लेकर वहां से चला गया. घटना को लेकर अब स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शराब के नशे में था इसलिए वो किसी की बात नहीं मान रहा था. जिस कारण बीच सड़क मारपीट करता रहा, लगभग आधे घंटे तक सड़क पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. 

HIGHLIGHTS

  • नशे में धुत एक व्यक्ति का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा 
  • शराबी युवक और बोलेरो चालक के बीच जमकर हुई मारपीट
  • आधे घंटे तक सड़क पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai News Bihar News
      
Advertisment