राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित

राजद के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2022-2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

राजद के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2022-2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rjd

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजद के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2022-2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. 26 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का तदर्थ प्रकाशन किया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 सितंबर 2022 को केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना और सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2022 को‌ केन्द्रीय कार्यालय (13, बिट्ठल भाई पटेल भवन, नई दिल्ली 110001) में सम्पादित होगी और उसी दिन शाम 5 बजे वैद्य पाये गये. उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

Advertisment

9 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक व पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. अगले दिन 10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics RJD Patna News election of National President of RJD
      
Advertisment