छात्राओं से अश्लील बातें करता था प्रोफेसर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणविजय स्मारक महाविद्यालय सेक्टर-12 के साइकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर उदय सिंह को बांसगोडा की रहने वाली साइकोलॉजी की छात्रा के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

रणविजय स्मारक महाविद्यालय सेक्टर-12 के साइकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर उदय सिंह को बांसगोडा की रहने वाली साइकोलॉजी की छात्रा के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bokaro police

छात्राओं से अश्लील बातें करता था प्रोफेसर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

रणविजय स्मारक महाविद्यालय सेक्टर-12 के साइकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर उदय सिंह को बांसगोडा की रहने वाली साइकोलॉजी की छात्रा के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सेक्टर-12 थाना पुलिस ने छात्रा की मौखिक शिकायत पर प्रोफेसर को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया था. पीड़ित स्नातक फाइनल सेमेस्टर-6 की छात्रा है, उसने थाना में लिखित शिकायत की है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रो उदय सिंह ने उसे 11 सितंबर की शाम 7:30 अश्लील वीडियो भेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. छात्रा के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर इससे पहले भी कॉलेज जाने पर अश्लील बातें व छेड़छाड़ कर चुका है. छात्रा डर से अपने घरवालों को यह बात नहीं बताती थी, क्योंकि उसे फेल किये जाने का डर सता रहा था. 

Advertisment

इधर उक्त छात्रा के शिकायत के बाद अन्य कई छत्राएं भी थाना पहुंच गई. छात्रा ने बताया कि अगर पढ़ाई को लेकर प्रोफेसर से कुछ पूछने के लिए जाती थी तो वह अपना क्वार्टर नंबर देकर अकेले आने की बात करते थे. जब प्रोफेसर ने छात्रा के मोबाइल पर वीडियो भेज दिया, तब उसने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी. मंगलवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ कॉलेज पहुंची और अश्लील वीडियो भेजने का कारण प्रोफेसर से पूछा. प्रोफेसर ने इससे साफ इनकार कर दिया, उसके बाद हंगामा होने लगा तब जाकर मामला पुलिस के पास पहुंचा.

कॉलेज के प्राचार्य ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जो शिकायत है उसमें सामने आया है कि मराठी शिक्षक और छात्र का रिश्ता इस प्रकरण में कलंकित हुआ है. थाना प्रभारी सेक्टर 12 प्रभाकर मुंडा ने बताया कि छात्रा के द्वारा ऑफिसर के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी गई है. मामले की जांच की जा रही है और आगे कानूनी कार्रवाई करने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छात्रा ने मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजने और अश्लील हरकत करने की भी बात कही है.

Source : News Nation Bureau

Crime news hindi latest news bokaro news crime in Jharkhand
Advertisment