Bihar News: कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने खाने में जहर देकर मारने का लगाया आरोप

दरभंगा जिले के मंडल कारा में रविवार की सुबह एक कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के बाद, उक्त कैदी को बेहतर इलाज के लिए DHCH के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरभंगा जिले के मंडल कारा में रविवार की सुबह एक कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के बाद, उक्त कैदी को बेहतर इलाज के लिए DHCH के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
darbhanga

हंगामा करते परिजन ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

दरभंगा जिले के मंडल कारा में रविवार की सुबह एक कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के बाद, उक्त कैदी को बेहतर इलाज के लिए DHCH के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. उसके खाने में जहर देकर उसे मार दिया गया है. 

Advertisment

जमीनी विवाद में कर दी थी हत्या

दरअसल, वर्ष 2018 में जमीनी विवाद में प्रभाष चंद्र यादव ने औझौल गांव निवासी सुनील सिंह की हत्या कर दी थी. जिस आरोप में प्रभाष चंद्र यादव ने जेल में कैद था. वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक कैदी की पहचान तारालाही निवासी गरथू यादव के पुत्र प्रभाष चंद्र यादव के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचे और शव को देखकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से प्रभाष चंद्र यादव को खाने में जहर देकर मार दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

यह भी पढ़ें : Accident News: पुलिस जीप की ट्रक से भीषण टक्कर, ASI की मौत, 4 जवान घायल

30 अप्रैल को फिर हुई गोलीबारी

बता दें की, जिस आरोप में प्रभाष चंद्र यादव ने जेल में कैद था. उसी जमीनी विवाद में 30 अप्रैल 2023 को एक बार सुनील सिंह के भाई रवि पर गोलीबारी हुई. जिसमें रवि सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले में गरथू यादव, अभिनंदन, अविनाश, चंद्रहास और राकेश को आरोपी बनाया गया था. जिसमे पुलिस ने चंद्रहास और राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तथा गरथू यादव, अभिनंदन, अविनाश फरार चल रहे है.

रिपोर्ट - अमृत कुमार 

HIGHLIGHTS

  • कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी
  • डॉक्टरों ने कैदी को कर दिया मृत घोषित
  • जमीनी विवाद में कर दी थी हत्या
  • 30 अप्रैल को फिर हुई गोलीबारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Darbhanga news Darbhanga police Darbhanga Crime News
Advertisment