कैदी चाय वाला : यहां हथकड़ी लगाकर ग्राहकों को 'हवालात' में पिलाई जाती है चाय

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बीटू नाम के शख्स ने जेल के ही लुक में एक चाय की दुकान खोली है. दुकान को पूरी तरह जेल और हवालात का लुक दिया गया है.

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बीटू नाम के शख्स ने जेल के ही लुक में एक चाय की दुकान खोली है. दुकान को पूरी तरह जेल और हवालात का लुक दिया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
kaidi chaywala feature

कैदी चाय वाला दुकान को जेल के लुक में बनाया गया है( Photo Credit : File Photo)

वैसे तो कोई जेल नहीं जाना चाहता और अगर कोई जेल चला भी जाता है तो उसे ये नहीं पता होता कि वह जेल से कब रिहा होगा? क्योंकि जेल जाना तो अपने हाथ में होता है यानि गुनाह करोगे तो जेल जाओगे लेकिन जेल से रिहा तब होंगे जब आपकी जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर की जाएगी, लेकिन अगर आप कैदियों की तरह जेल के सलाखों के पीछे की जिंदगी जीना चाहते हैं वो भी अपने समय के मुताबिक तो मुजफ्फरपुर चले आइए और कैदियों की तरह हवालात में बैठकर चाय पीजिए और बिल का भुगतान करने के बाद 'जेल' से रिहा हो जाइए.

Advertisment

publive-image

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बीटू नाम के शख्स ने जेल के ही लुक में एक चाय की दुकान खोली है. दुकान को पूरी तरह जेल और हवालात का लुक दिया गया है. इतना ही नहीं चाय की दुकान में घुसने पर एक ग्राहक को पुलिस की भेष में और दूसरे ग्राहक को कैदी की भेष में बिठाया जाता है और हाथों में हथकड़ी भी लगाई जाती है. जहां, पुलिस की भेष में बैठे ग्राहक के सिर पर पुलिस की टोपी होती है और हाथों में डंडे होते हैं तो वहीं, कैदी के वेष में बैठे शख्स के हाथों में हथकड़ी होती है. हालांकि, जेलनुमा बने चाय की दुकान में एसी और दूसरी सुविधाओं का भी खास इंतजाम किया गया है. 

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक हुई खत्म, BPSC परीक्षार्थी को 3 नहीं अब मिलेंगे 5 मौके

अक्सर जेल के नाम से लोगो में एक डर पैदा हो जाता है लेकिन ग्रेजुएट बीटू ने जेल लुक में एक चाय की दुकान खोली है जो पूरी तरह से जेल की तरह दिख रही है और लोगों को जेल वाला फील ही देती है. सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बीटू के जेल वाली चाय की दुकान की चर्चा हो रही है. खासकर इस बात की चर्चा हो रही है कि चाय के दुकान कई तरीके से खोले जाते हैं और लोगों को आकर्षित करने के लिए तमाम हथकंड़े अपनाएं जाते हैं लेकिन बीटू ने जो तरीका अपनाया है वह अपने आप में अलग है.

रिपोर्ट: नवीन कुमार ओझा

HIGHLIGHTS

. 'कैदी चाय वाला' दुकान की हो रही चारो तरफ चर्चा

. छात्र बीटू है की है 'कैदी चाय वाला' दुकान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news bihar-latest-news-in-hindi Quaidi Chai Wala Hawalat Qaidi Chay Shop KAIDI CHAI WALA
Advertisment