थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा पर पहुंची कुशीनगर

थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को बौद्घ की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचीं. थाई मोनास्ट्री में उनका परंपरागत ढंग से स्वागत हुआ.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा पर पहुंची कुशीनगर

थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा पर पहुंची कुशीनगर( Photo Credit : File Photo)

थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को बौद्घ की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचीं. थाई मोनास्ट्री में उनका परंपरागत ढंग से स्वागत हुआ. लोक परंपरा में थाई कलाकार, बौद्घ भिक्षु, अप्रवासी भारतीय, थाईलैंड के विशिष्ट नागरिक व जिलाधिकारी ड़ अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने राजकुमारी का स्वागत किया.

Advertisment

थाई सरकार के विशेष सुरक्षा में राजकुमारी सड़क मार्ग से थाई मोनास्ट्री पहुंची. थाई राजपरिवार के लिए बनाए गए विशिष्ट अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर स्वागत की औपचारिकता पूरी हुई.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव का भड़काऊ भाषण, मंच से पूछा, 2020 में किसका वध होगा? भीड़ बोली- नीतीश का

स्वागत पश्चात राजकुमारी को विशेष कक्ष तक ले जाया गया. इस दौरान माहौल राजकुमारी के दीर्घायु हों के आर्शीवचन से गुंजायमान होता रहा. स्वागत में राजकुमारी को बुके व उपहार भेंट किए गए. वह रविवार को प्रात: सात बजे महापरिनिर्वाण मंदिर व स्तूप पर विशेष पूजा करेंगी.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला मोतिहारी जिला, मां और दो बच्चों की निर्मम हत्या

उसके बाद थाई क्लिनिक का निरीक्षण करेंगी. 8़ 25 बजे रामाभार स्तूप पहुंचेंगी. स्तूप की पूजा करने के बाद वह 9 बजे थाई मोनास्ट्री लौट आएंगी. वहां दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. रविवार को वह थाईलैंड लौट जाएंगी.

HIGHLIGHTS

  • थाईलैंड की राजकुमारी चुलबोर्न धार्मिक यात्रा कुशीनगर पहुंची.
  • थाई मोनास्ट्री में उनका परंपरागत ढंग से स्वागत हुआ.
  • स्वागत पश्चात राजकुमारी को विशेष कक्ष तक ले जाया गया.
Kushinagar Religious Visit Thailand Princess Chulbourne Bihar News
      
Advertisment