logo-image

PM मोदी ने पूछा- CAA पर झूठ फैलाया, क्या 1 साल में किसी की नागरिकता गई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में ताबड़तोड़ 4 बड़ी रैलियों को संबोधित किया. छपरा से चुनावी सभा की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने आज समस्तीपुर, मोतिहारी और पश्चिमी चंपारण में रैलियां की.

Updated on: 01 Nov 2020, 04:18 PM

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में ताबड़तोड़ 4 बड़ी रैलियों को संबोधित किया. छपरा से चुनावी सभा की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने आज समस्तीपुर, मोतिहारी और पश्चिमी चंपारण में रैलियां की. इस दौरान बिहार में ‘‘डबल-डबल युवराज’’ के माध्यम से उन्होंने तेजस्वी और राहुल पर निशाना साधा. कांग्रेस और राजद को लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलाने पर भी मोदी ने जमकर हमला बोला. अपनी रैलियों में मोदी ने पुलवामा हमला, आर्टिकल 370, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित केंद्र और बिहार सरकार की कल्याण योजनाओं का भी जिक्र किया.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि CAA पर झूठ फैलाया गया, 1 साल भी किसी की नागरिकता गई क्या?

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

लोग अपने घरों को सामने से सजाते नहीं थे, बड़े घर बनाते नहीं थे, अपने ही घर को सामने से पुराना करके रखते थे. उन्हें डर था, खौफ था. घर जितना अच्छा, किडनैपिंग उतनी जल्दी. घर जितना बड़ा, रंगदारी भी उतनी बड़ी. ये हाल कर दिया था इन लोगों ने बिहार का- मोदी

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

बिहार ने वो दिन भी देखे हैं जब रंगदारी की शिकायत करने के लिए, लोग किसी के पास जाते थे, तो उन्हें डबल रंगदारी देनी पड़ती थी. गाड़ी लूटी जाने की शिकायत करने के लिए लोग, जिसके पास अर्जी लेकर जाते थे, वो खुद लुटेरों के साथ घर में बैठा मिलता था- मोदी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का मन जनता ने बना लिया है- मोदी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

बिहार में एनडीए सरकार बनने पर हर गरीब को उसकी संपत्ति का कागज मिलेगा- मोदी

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

जंगलराज वाले लोगों से सावधान रहना है, जंगलराज के युवराज से सतर्क रहें- मोदी

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

बिहार के लोग भूल नहीं सकते, जंगलराज के वो दिन ऐसे थे, जिन्हें सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, आंखों के आंसू बहने लगते हैं- मोदी

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

आज बिहार में एक पक्ष है जंगलराज का, जिसने बिहार को बर्बाद कर दिया, दूसरे है एनडीए जिसने पूरे राज्य में विकास का काम किया- मोदी

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर के गरीबों को लूटने वालों पर कार्रवाई होगी- मोदी

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

आज जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की मांग कर रहा है- मोदी

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, तब भी विपक्ष ने बहुत सारे भ्रम फैलाए. लेकिन आज कश्मीर और लद्दाख शांति के मार्ग पर अग्रसर हैं- मोदी

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने सामान्य वर्ग की उपेक्षा की, लेकिन हमने उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया- मोदी

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करने का झूठ फैलाया गया- मोदी

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन आज भी उन लोगों को भी नहीं भूलना है जो राम जन्मभूमि के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे थे- मोदी

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

चंपारण में बुद्ध के निशान भी हैं. यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली. ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है- मोदी

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है- मोदी

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

पश्चिमी चंपारण में पीएम मोदी की रैली शुरू हो गई है. यह बिहार में आज की उनकी चौथी रैली है.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

15 साल पहले जिस कारणों से बिहार बर्बाद हुआ, क्या दोबारा वो गलती कर सकते हैं- मोदी

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर बिहार, यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है- मोदी

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर बिहार, यहां के हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है- मोदी

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

पहले चरण के दौरान मतदाताओं ने जबरदस्त मतदान करके राजनीतिक पंडितों की बातों को गलत ठहरा दिया- मोदी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

पूरे देश और पूरी दुनिया का लोकतंत्र का सबसे पहले पाठ बिहार ने पढ़ाया है- मोदी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

बिहार को बीमार होने से बचाने के लिए, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हर परिवार-हर मतदाता का हर वोट एनडीए को ही पड़ना चाहिए- मोदी

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है: पीएम

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालो के समर्थक भी शामिल हो गए हैं- मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं- मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोजगार मिले ये बहुत जरूरी है- मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

सदियों के लंबे इंतजार के बाद, तप और तपस्या के लंबे दौर के बाद जो ये अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी साथियों को मैं बधाई देता हूं- पीएम

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले- अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद आज पहली बार आपके बीच आया हूं.

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी रैली शुरू हो गई है. पीएम मोदी मोतिहारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता बिहार को फिर बीमार नहीं पड़ने देगी. एनडीए के उम्मीदवारों को जनता का हर वोट बिहार को बीमार होने से बचाएगा- मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

जंगलराज वालों ने बिहार में हर विभाग, हर जगह अपने परिवार, अपने पापों और भ्रष्टाचार को पहुंचाया- मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे- पीएम

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं- मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

ये लोग न बिहार की अपेक्षाओं को समझते हैं और न ही आकांक्षाओं को- मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के संकट काल में जब बिहार इससे लड़ रहा था तो ये लोग कहां थे.

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

इनको गरीबों की मुश्किलों और दुखों से कोई फर्क नहीं पड़ता, इनको सिर्फ चुनाव में गरीब याद आते हैं- मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी का दायरा भी सिमट कर अपने परिवार तक ही रह गया है- मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

आज देश में सुरक्षा का काम हो या कृषि का, सभी का ये लोग विरोध कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा- कांग्रेस एक परिवार में सिमट गई पार्टी है. इस परिवार के सरदार पटेल को स्मरण करने में भी इनके पेट में चूहे दौड़ने लगे. 

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

सरदार साहब ने पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ देश के लिए लगाया. सरदार साहब कांग्रेस पार्टी के थे. फिर भी कांग्रेस पार्टी कल सरदार पटेल की जन्म जयंती पर उनका स्मरण तक नहीं किया- पीएम

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है. वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं- मोदी

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोला है. मोदी ने कहा- कांग्रेस एक परिवार में सिमट गई पार्टी है.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

एक लोकतांत्रिक गठबंधन है, दूसरी तरफ परिवारतंत्र गठबंधन है- मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं- मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं -मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

आज NDA की फिर से सरकार हमारी माताएं-बहनें बना रही हैं जिनको हमारी सरकार, नीतीश सरकार ने सुविधाओं और अवसरों से जोड़ा है -मोदी

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि नतीजे क्या होने वाले हैं. यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं- मोदी

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

हर सर्वे बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इसके पीछे ठोस और मजबूत कारण है -मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

समस्तीपुर में पीएम मोदी की रैली शुरू हो गई है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.


calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

छपरा में पीएम मोदी की रैली खत्म हो चुकी है. अब उनकी समस्तीपुर में रैली होगी.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

बिहार को बीमारी से बचाना है, उन लोगों (महागठबंधन) को फिर से आने मत देना- मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे- मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

पुलवामा हमले पर सत्ता और स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की. आज वही लोग बिहार की जनता से वोट मांग रहे हैं. मतदान करते समय याद रखना है कि बिहार को ऐसे स्वार्थी लोगों को जितना दूर रखोगे, उतना ही बिहार का भविष्य सुनिश्चित है- मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

देश में चौतरफा विकास के बीच उन ताकतों से सावधान रहना है, जो अपने हित के लिए नीची हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं- मोदी

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है- प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

बिहार में एनडीए सरकार बनने पर मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई उनकी मातृ भाषा में कराने का संकल्प लिया है- मोदी

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

आज बिहार में अनेक शिक्षण संस्थान बन चुके हैं, यही तेज विकास की नींव है- मोदी

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

अब पासपोर्ट बनाने के लिए 30 से ज्यादा पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं, पहले इसके लिए लोगों को पटना जाना पड़ता था- मोदी

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था. सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था. फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था- मोदी

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

बिहार की मिट्टी में हमेशा से सार्मथ रहा है. देश-विदेश में निकले बिहार के लोगों ने यह बार-बार दिखाया है- मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

कोरोना में किसी मां को छठ पूजा के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है- मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले- दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था. वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं. यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा- मोदी

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं- मोदी

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने तेजस्वी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'बिहार के लोगों और उनकी भावनाओं को, ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है.'

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

भाजपा और एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. कभी-कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं. उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हंसी गायब हो गई है- मोदी

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है.'