logo-image

पीएम मोदी ने दिल्ली में खाया लिट्टी चोखा, बिहार में छिड़ा ट्विटर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लिट्टी-चोखा क्या खाया कि बिहार की सियासत में इसका चटपटा स्वाद घुल गया. मीठी तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ.

Updated on: 20 Feb 2020, 10:46 AM

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लिट्टी-चोखा क्या खाया कि बिहार की सियासत में इसका चटपटा स्वाद घुल गया. मीठी तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ. लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप इन दिनों राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की हार मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. अब इन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने अब प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखा खाने की तस्वीर पर तंज कसा है. तेज़प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा कि कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार न भुली राउर धोखा.

यह भी पढ़ेंः सत्ताधारी JDU का लालू परिवार पर पोस्टर से वार, पूछा- बताओ आखिर अपराधी कौन?

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर हुनर हाट पहुंचे थे. इस हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारी व्यंजन के स्टाल के सामने लिट्टी चोख खाने का आनंद लिया. खुद पीएम मोदी ने इसका फोटो शेयर किया और लिखा कि चाय के साथ भोजन में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा था. जिसके बाद इस पर सियासत गर्म हुई. कई लोग इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं. लोग पीएम मोदी के इस अंदाज को बिहार चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव है.

ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने की तस्वीर शेयर करते ही बिहार के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम की तस्वीर को शेयर किया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट मेले में अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा का लुफ्त उठाया. प्रधानमंत्री जी के दिल में बिहार बसता है. बिहारी व्यंजन को पसंद करते हैं.'

जेडीयू नेता और बिहार सरकार में जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने भी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'पीएम मोदी को लिट्टी चोखा खाते देख खुशी हुई. बिहार के लाखों लोगों के लिए यह व्यंजन सादगी, विनम्रता और यह हमारी महान पाक कला का हिस्सा है. यह गौरव की बात भी है.'

यह भी पढ़ेंः विकास और डबल इंजन वाली बिहार सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, दिखाया आईना

जबकि केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने इसे खूब सराहा है. उन्होंने कहा, 'बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद लिया और इसके स्वाद की मुक्त कंठ से सराहना की.'

इधर कभी नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको बिहार की याद आई इसके लिए सहर्ष आभार! उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे. विशेष राज्य, विशेष पैकेज, कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान जल्दी से जारी करवा दीजिये, नीतीश जी कुछ न मांगेंगे!'

बहरहाल, लिट्टी चोखा बिहार का खास व्यंजन है. ऐसे में ट्विटर पर ही इस पर सियासत ने जोर पकड़ा है. अब तक बिहार आने वाले कई नेता अभिनेता इस जायके का मजा ले चुके हैं, जिसमें सिने स्टार आमिर खान आगे हैं. फिलहाल लिट्टी-चोखा और प्रधानमंत्री ने बिहार के सियासत में तड़का लगाया है और ट्वीट के साथ अब बयानों का दौर चलेगा.