राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार के दौरे पर जेडीयू बोली, 'बिहार की बेटी' को आने में इतनी देर क्यों हो गई?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार शाम को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार शाम को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार के दौरे पर जेडीयू बोली, 'बिहार की बेटी' को आने में इतनी देर क्यों हो गई?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार शाम को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी। वह इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगी। मीरा कुमार के बिहार दौरे को लेकर जनता दल (युनाइटेड) ने तंज कसते हुए कहा है कि 'बिहार की बेटी' को बिहार आने में ही इतनी देर क्यों हो गई?

Advertisment

मीरा कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले में अपने पैतृक गांव चांदवा पहुंचेंगी। इस दौरान वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, ''मीरा कुमार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से भी मिलेंगी, जिन्होंने मीरा को विपक्ष का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्हें 'बिहार की बेटी' कहा था।''

इधर, मीरा कुमार के बिहार प्रवास के कार्यकम पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ''अगर मीरा 'बिहार की बेटी' हैं तो उन्हें पहले आना चाहिए था, इतने दिन बाद आ रही हैं।''

मीरा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुलाकात तो तब होगी, जब वे इसके लिए समय लेंगीं।

और पढ़ें: विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को जातीय रंग देना शर्मनाक

इस पर कांग्रेस के दिलीप चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, 'मीरा कुमार बिहार की बेटी है, इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। जहां तक बिहार पहले नहीं आने की बात है, यह कोई मुद्दा नहीं है। घर में तो लोग कभी भी आते हैं।'

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन सरकार राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बंटी हुई है।

राजद और कांग्रेस जहां मीरा कुमार के समर्थन में है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रति समर्थन जताया है।

और पढ़ें: उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 11 जुलाई को मिलेंगे विपक्षी दल, जेडी-यू के शामिल होने को लेकर संशय

Source : IANS

Bihar Meira Kumar Opposition RJD Chief Lalu Yadav Candidate Presidential election 2017
Advertisment