राष्ट्रपति चुनाव: नहीं माने नीतीश, पूछा- क्या 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए बनाया गया विपक्षी उम्मीदवार ?

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के फैसले ने पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के फैसले ने पीछे नहीं हटेंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: नहीं माने नीतीश, पूछा- क्या 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए बनाया गया विपक्षी उम्मीदवार ?

इफ्तार पार्टी में लालू यादव और नीतीश कुमार (फोटो-PTI)

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के फैसले ने पीछे नहीं हटेंगे। 

Advertisment

विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ पूर्व लोकसभा स्पीकर को उम्मीदवार बनाए जाने पर कुमार ने कहा कि इस बार विपक्षी पार्टियों ने जान-बूझकर 'बिहार की बेटी को हराने' के लिए मैदान में उतारा है।

शुक्रवार को पटना में आरजे़डी की तरफ से आयोजित इफ़्तार पार्टी में शामिल होने आए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, 'मेरे मन में मीरा कुमार के लिए काफी सम्मान है। लेकिन इस बार 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।'

उन्होंने कहा, 'हम सबने पहले भी स्वतंत्र निर्णय लिया है। पिछली बार जब हम एनडीए के साथ गठबंधन में थे तो हमने प्रणब दा को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया था।'

राष्ट्रपति चुनाव: लालू ने कहा ऐतिहासिक भूल नहीं करें नीतीश, जेडीयू ने कहा अब नहीं बदल सकता फैसला

आगे उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर अपनी सफाई देते हुए कहा, 'ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है इसलिए इसे राजनीतिक गतिरोध का विषय न बनाया जाए।'

गुरुवार को विपक्ष की बैठक के बाद मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बताए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि वह 'बिहार की बेटी' के लिए नीतीश कुमार से समर्थन मांगेगे।

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद बनाम मीरा कुमार, 'धर्मसंकट' में नीतीश

लालू ने कहा था कि वह नीतीश कुमार को 'ऐतिहासिक भूल' नहीं करने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार ने 23 जून को विपक्ष की बैठक से पहले ही कोविंद को समर्थन देने का ऐलान कर अन्य दलों को सकते में डाल दिया था।

मीरा कुमार को विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने के तत्काल बाद उनकी पार्टी ने साफ कर दिया था कि वह कोविंद को समर्थन देने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, 'पार्टी के सभी नेताओं से बातचीत कर सोच समझ के निर्णय लिया गया है।'

राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद के मुकाबले मीरा कुमार होंगी उम्मीदवार, विपक्ष ने लगाई मुहर

HIGHLIGHTS

  • नीतीश ने पूछा, क्या मीरा कुमार को महज हारने के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया
  • बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है

Source : News Nation Bureau

Presidential election 2017 Nitish Kumar Lalu Yadav
Advertisment