Advertisment

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार में तैयारियां पूरी, पहले चरण में 5 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका

अब जल्द ही कोरोना का खात्मा होने वाला है. लोगों के बीच जल्द ही वैक्सीन आने वाली है. बिहार में टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन तैयार हो गया है. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
Vaccine sample seized in Noida

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अब जल्द ही कोरोना का खात्मा होने वाला है. लोगों के बीच जल्द ही वैक्सीन आने वाली है. बिहार में टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन तैयार हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयार है. एक वेबसाइट ने दावा किया है कि पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तीन मंजिले भवन में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था है. जहां पहले से ही विभिन्न टीकाकरण अभियानों के तहत अलग-अलग रोगों के वैक्सीन रखे जाते रहे हैं. इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 6 लाख वैक्सीन को एक बार में रखने की है. मुख्य कोल्ड स्टोरेज स्थल से जिलों को उपलब्ध करायी जाएगी.

दस आइस लिंक रेफ्रिजेटर उपलब्ध

पहले चरण में करीब पांच लाख हेल्थ वर्कर को कोरोना का टीका दिया जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिग स्टाफ, कंपाउडर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर एवं कर्मी इनमें शामिल हैं. मुख्य कोल्ड स्टोरेज जगह से जिलों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी. विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग के दस आइस लिंक रेफ्रिजेटर उपलब्ध है. 

फ्रंट लाइन वर्कर को मिलेगा टीका

केंद्र सरकार द्वारा बिहार को कोरोना के वैक्सीन और उसके वितरण के दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाने का इंतजार स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. दूसरे चरण में उन लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन पे काम कर रहे थे. इनमें आशा कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मी शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine covid-19 vaccine corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment