कैमूर में सैलानियों के स्वागत की तैयारी, यहां प्रकृति की सुंदर वादियां मोह लेगी मन

नए साल की दस्तक होने वाली है. लोग पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं. भाग-दौड़ भरे जीवन में छुट्टियों के लिए खूबसूरत वादियों से अच्छा भला क्या हो सकता है.

नए साल की दस्तक होने वाली है. लोग पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं. भाग-दौड़ भरे जीवन में छुट्टियों के लिए खूबसूरत वादियों से अच्छा भला क्या हो सकता है.

author-image
Jatin Madan
New Update
kaimur waterfall

करकटगढ़ जलप्रपात की दिलकश तस्वीर.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

नए साल की दस्तक होने वाली है. लोग पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं. भाग-दौड़ भरे जीवन में छुट्टियों के लिए खूबसूरत वादियों से अच्छा भला क्या हो सकता है. अगर आप भी प्रकृति की गोद में नए साल की छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो कैमूर की सुंदर वादियां आपको बुला रही हैं. कैमूर के पहाड़ी पर स्थित करकट गढ़ जलप्रपात अपने आकर्षक झरने और प्राकृतिक नजारों के लिए हमेशा से ही सैलानियां की पहली पसंद रहा है. जिला मुख्यालय भभुआ से 36 किलोमीटर दूर चैनपुर प्रखंड का ये जलप्रपात पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है. यहां झरनों से कल-कल बहता पानी और पहाड़ों के आस-पास हरी-भरी वादियां किसी का भी मन मोह लेगी. यही वजह है कि यहां हर साल सैलानियों की भीड़ जमा होती है.

Advertisment

करकटगढ़ जलप्रपात मगध, पूर्वांचल और शाहाबाद के लोगों के बीच बेहद मशहूर है. ये बिहार के बाकी पर्यटन स्थलों से खास इसलिए भी है क्योंकि ये इलाका कभी लाल आतंक की चपेट में था. जो पहाड़ियां आज लोगों की खुशियों की गवाह बन रही है वो कभी नक्सलियों के दहशत से कांपती थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. शासन-प्रशासन की मदद से इस इलाके को पर्यटन स्थल बनाया जा चुका है. खुद बिहार सरकार भी इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कई बार यहां का दौरा कर चुके हैं. जिसके बाद इस पार्क को इको पार्क के रूप में डेवलप किया जा रहा है.

साल 2019 से ईकोटूरिज्म को लेकर विकास का कार्य शुरू किया गया. यहां मगरमच्छ संरक्षण केंद्र पर भी काम चल रहा है. चूंकि नए साल को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना होता है इसलिए सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. इसके साथ ही बच्चों के लिए भी पार्क बनाए जा रहे हैं. 

कैमूर का करकटगढ़ जलप्रपात सैलानियों को बुला रहा है. शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के बीच पर्यटकों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन नए साल के जश्न के बीच ये नहीं भूलना है कि कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक हो गई है. लिहाजा खुशियों और जश्न के साथ ही सावधानी भी बेहद जरूरी है.

रिपोर्ट : रंजन त्रिगुण

यह भी पढ़ें : टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी की तीन बोगी हुई बेपटरी, दो ट्रेन रद्द और कुछ के रूट बदले

HIGHLIGHTS

  • सैलानियों के स्वागत की तैयारी
  • पर्यटकों को बुला रहा करकटगढ़ जलप्रपात
  • प्रकृति की सुंदर वादियां मोह लेगी मन
  • करकटगढ़ जलप्रपात की दिलकश तस्वीर
  • पर्यटक के सुरक्षा को लेकर भी मुस्तैदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Government tourist places in bihar Kaimur News
      
Advertisment