/newsnation/media/media_files/UuYnLOIUc15yLqi12o3v.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में खाता न खोल पाने वाली जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने परिणामों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजे प्रचार के दौरान मिले फीडबैक से मेल नहीं खाता. प्रशांत ने दावा किया कि उन्हें परिणामों में कई सारी अनियमितताएं मिली हैं. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उनके पास दावों को सच साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.
क्यों जनसुराज की नहीं हुई जीत
एक इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा कि उनकी पार्टी को 10 से 20 प्रतिशत वोट मिलने वाले थे. लेकिन जन सुराज के जीतने की संभावना बहुत कम होने की वजह से मतदाताओं ने ऐन मौके पर अपना मन बदल लिया और जिताऊ पार्टी को अपना वोट दे दिया. प्रशांत ने साफ किया कि उनकी पार्टी आने वाले महीनों में अगले चुनावों की तैयारी में जुट जाएगी. प्रशांत ने बताया कि सबसे पहले वे अपने संगठन को और मजबूत बनाएंगे.
मेरा अभी अंत नहीं हुआ
प्रशांत ने कहा कि सिर्फ एक हार उनकी नियति तय नहीं करती है. उनके आलोचक उनका अगला कदम जानने के लिए अधिक उत्सुक हैं. जो लोग आज मेरा राजनीतिक शोक संदेश लिख रहे हैं, वहीं लोग मेरी जीत की सराहना कर रहे थे. मेरा अभी अंत नहीं हुआ, कहानी अभी जारी है.
इस वजह से बिहार में जीती एनडीए
प्रशांत ने एनडीए की जीत का कारण भी बताया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित करना और कथित जंगलराज के डर सहित विभिन्न कारणों की वजह से एनडीए को बिहार में भारी जीत मिली है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us