Advertisment

प्रशांत किशोर ने कर दिया जन सुराज पार्टी का ऐलान, मधुबनी के मनोज भारती बने अध्यक्ष

Bihar Politics: मंच से लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग पूछ रहे थे कि दल कब बनेगा तो इसको लेकर आज हम सभी जुटे हैं. अब चुनाव आयोग ने जन सुराज अभियान पर पार्टी के रूप में मुहर लगा दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prashant Kishor
Advertisment

Prashant Kishore: बिहार में प्रशांत किशोर ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही ताल ठोक दी है. गांधी जयंती के मौके पर अब तक एक अभियान रहा जन सुराज गांधी जयंती पर राजनीतिक दल के स्वरूप में परिवर्तित हो गया है. पटना का वेटनरी कॉलेज का परिसर इसका साक्षी बना. प्रशांत किशोर ने मंच से जन सुराज पार्टी का ऐलान कर दिया.

प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 2-3 सालों से जन सुराज अभियान चल रहा है. लोग पूछ रहे थे कि दल कब बनेगा तो इसको लेकर आज हम सभी जुटे हैं. अब चुनाव आयोग ने जन सुराज अभियान पर पार्टी के रूप में अपनी मुहर लगा दी है.

पार्टी के अध्यक्ष का नाम ऐलान

बता दें कि पार्टी बनते ही इसके अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया गया है. दलित समाज से आने वाले मनोज भारती को पार्टी के अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनावी रण में दाव खेलेगी.

प्रशांत किशोर ने बताया कि उनकी पार्टी में ऐसे लोगों का स्वागत है, जो बिहार में परिवर्तन की लहर लाने में रुचि रखते हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले 30-35 साल में जनता ने सब पार्टियों को चुनकर देख लिया, लेकिन कोई उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

वेटरनरी ग्राउंड से लगे 'जय बिहार के नारे'

पटना के वेटरनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का औपचारिक ऐलान किया. पीके अपने शेखपुरा वाले घर से पदयात्रा करते हुए वेटरनरी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे. मंच से संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सभी को ‘जय बिहार’ इतनी जोर से बोलना है कि कोई आपको और आपके बच्चों को बिहारी न कहे और यह एक गाली जैसा लगे. 

 एक घंटे के अंदर खत्म हो जाएगी शराबबंदी

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि शराबबंदी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. मैं फिर से कहता हूं कि जन सुराज के सत्ता में आते ही एक घंटे के अंदर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें विशेष दर्जे के खोखले नारे नहीं चाहिए. लेकिन हम बैंकों को बाध्य करेंगे कि वे राज्य की जनता द्वारा जमा की गई बचत के अनुपात में राज्य को पूंजी दिलवाएं.

Bihar Politics prashant kishor Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment