logo-image

प्रशांत किशोर पर लालू की पार्टी RJD में दो फाड़, कांग्रेस भी कूदी

बता दें कि जदयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने अभी तक अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

Updated on: 31 Jan 2020, 02:19 PM

पटना:

जनता दल-युनाइटेड (JDU) से निकाले गए पार्टी उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में जाने का कयास लगाए जा रहे हैं, मगर उससे पहले ही किशोर को लेकर राजद में मतभेद उभरने लगा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच इस मुद्दे पर तनातनी दिख रही है. तेजप्रताप यादव ने जहां प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के राजद में आने पर उनका स्वागत करने की बात कही है. वहीं जगदानंद सिंह ने प्रशांत उनकी तुलना 'गंदी नाली के कीड़े' से कर दी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के सरकारी स्कूलों में 1 फरवरी से मिड-डे मील में मिलेगा दूध

जगदानंद ने जदयू की तुलना 'नाले' से करते हुए कहा था, 'गंदे नाले से आप पानी निकालोगे तो क्या उसका इस्तेमाल पीने या खाना बनाने में करोगे? वे गंदे लोग हैं. गंदगी में पड़े लोग कहां जा रहे हैं, कहां नहीं जा रहे हैं, इससे हमें कोई मतलब नहीं है. अब आगे कहीं उनकी इज्जत नहीं हो सकती. हम नीतीश नहीं हैं कि संघ मुक्त भारत की बात करें और संघ की गोदी में चले जाएं. जिन्हें हम लोगों ने गंदा मान लिया सदा के लिए मान लिया.'

इसके बाद तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह की अमर्यादित टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उन्हें सोच समझ कर बोलने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, 'पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मेरे गार्जियन हैं, लेकिन उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. यह पार्टी के हित में नहीं है. उन्हें इस तरीके के बयान से परहेज करना चाहिए.' इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर यदि उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. राजद नेता ने कहा, 'प्रशांत के साथ जद (यू) ने अच्छा नहीं किया. प्रशांत अगर राजद में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं. हम पार्टी में उनका स्वागत करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने बौधगया में बौद्ध महोत्सव 2020 का किया शुभारंभ

किशोर पर राष्ट्रीय जनता दल में छिड़े घमासान में बिहार कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'प्रशांत किशोर की पहचान एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में है. जब चुनाव का समय आएगा और पार्टी के भीतर विचार होगा कि उनकी क्या उपयोगिता है तो पार्टी आलाकमान से बात करेंगे.' बता दें कि जनता दल-युनाइटेड से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने अभी तक अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.