बिहार : प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के तहत बनी सड़क में पाई गई गड़बड़ी

करीब साढ़े दस करोड़ से अधिक लागत से बनी सड़क एक महीने में ही रिपेयरिंग मांगने लगी है.

करीब साढ़े दस करोड़ से अधिक लागत से बनी सड़क एक महीने में ही रिपेयरिंग मांगने लगी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार : प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के तहत बनी सड़क में पाई गई गड़बड़ी

करीब साढ़े दस करोड़ से अधिक लागत से बनी है सड़क

बहुचर्चित प्रधानमंत्री सड़क परियोजना प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिहार के नालंदा में बनी सड़क में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल करीब साढ़े दस करोड़ से अधिक लागत से बनी सड़क एक महीने में ही रिपेयरिंग मांगने लगी है. हालत यह है कि सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं जिससे गुजरने वाले वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

दूसरी ओर घटिया निर्माण की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी योगेंदर सिंह ने इस मामले की जांच दूसरे विभाग के कार्यपालक अभियंता से कराये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सम्बंधित एजेंसी और विभागीय अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार : मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, कही यह बात

दरअसल यह पूरा मामला है थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत के हांसेपुर गांव से कचहरिया होते हुए जूडी गांव का है. करीब 6 किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत प्रमंडल के माध्यम से कराई गई थी. वहीं इलाके के मुखिया सुनील कुमार उर्फ पप्पु का कहना है कि निर्माण एजेंसी को उन्होंने आगाह किया था लेकिन इसके बाद भी एजेंसी के ठेकेदारों ने मनमानी तरीके से पूरी तरह घटिया निर्माण किया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Nalanda Road pradhan mantri sadak yojana
Advertisment