/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/13/modi-78.jpg)
पोस्टर वॉर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
BJP के द्वारा आज विधानसभा मार्च किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां BJP ने पूरी कर ली है, लेकिन दूसरी तरफ BJP के द्वारा पटना में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया गया है. ये पोस्टर पटना के बोरिंग रोड चौराहे से हाईकोर्ट जाने वाले रोड में लगायी गई थी. जिसके बाद तमाम पोस्टरों को ब्लेड से काट दिया गया और कई पोस्टरों को फाड़ दिया गया. ये उस वक्त किया गया जब BJP के द्वारा आज विधानसभा मार्च किया जाना है. वहीं, RJD ने भी बीजेपी के विरोध में पोस्टर लगाया है. जो सीधे सीधे केंद्र सरकार पर हमला कर रही है.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बीजेपी ने सरकार को घेरने की कर ली तैयारी, आज निकालेगी विधानसभा मार्च
प्रधानमंत्री के विरोध लगाया पोस्टर
एक तरफ जहां BJP के द्वारा बिहार सरकार के विरोध में विधानसभा मार्च निकाला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा RJD के प्रदेश कार्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के विरोध में पोस्टर लगाया गाया है. इस पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगायी गई है और उसके इर्द -गिर्द तमाम चीज़ें प्रधानमंत्री के विरोध में लिखी गई है. जिसमें अच्छे दिन, बढ़ते पेट्रोल के दाम, उन एंप्लॉयमेंट और साथ ही साथ देश की घटती अर्थव्यवस्था का जिक्र राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किया गया है. वहीं, कई जुमले भी लिखे गए जिसमें 15 लाख रोजगार की याद महागठबंधन ने BJP को दिलायी. ये पोस्टर उस वक्त लगाया गया है. जब BJP के द्वारा लाखों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा मार्च किया जाना है.
सम्राट चौधरी ने बोला हमला
वहीं, RJD ने द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के चरित्र पर बोलने की ज़रूरत नहीं है. विधानसभा में लोगों ने देखा है कैसे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर कैसे इनकी पार्टी ने नंगानृत्य किया है. वो अब दूसरों को समझाएंगे और जुमले बाज़ तो यह निकले ना 10 लाख नौकरी युवाओं को सरकार ने दी.
Source : News State Bihar Jharkhand