Politics: सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- इंडी गठबंधन में बिखराव तय

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sushil modi on nitish

सुशील मोदी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर जदयू ने इंडी गठबंधन के बिखराव पर मोहर लगा दी. इसके साथ ही श्री मोदी ने कहा कि पहले केजरीवाल और अखिलेश यादव की पार्टियां अपने-अपने प्रभाव वाली सीटें कांग्रेस को देने से इनकार कर गठबंधन को झटका दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का अगुआ बनने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने केजरीवाल और अखिलेश यादव को मनाने के बजाय खुद उनकी राह थाम ली. मध्य प्रदेश में जदयू की जमानत जब्त होगी. सुशील मोदी ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सत्ता में आयेगी और इंडी गठबंधन के टूटने-बिखरने की प्रक्रिया तेज होगी.

Advertisment

- जदयू ने मध्यप्रदेश में पांच प्रत्याशी उतारे, जमानत जब्त होगी
- पांच राज्यों में फिर सत्ता में आयेगी भाजपा

आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल से सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा की लोकप्रियता बनी हुई है. राजस्थान में कांग्रेस गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में बंटी हुई है. लोग कुशासन, भष्टाचार और तुष्टीकरण की नीति से निजात पाने के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं.

कांग्रेस के खिलाफ एमपी चुनाव में जदयू ने उतारे अपने प्रत्याशी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, JDU के तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. जेडीयू ने इस चुनाव में अपने 5 उम्मीदवार उतारे हैं, वो भी कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मध्य प्रदेश के पिछोरे, राजनगर, विजय राघवगढ़, थादला और पेटलावद में उम्मीदवार उतारे गए हैं.पांच उम्मीदवारों में चंद्रपाल यादव, रामकुंवर रायकवार, शिव नारायण सोनी, तोल सिंह भूरिया और रामेश्वर सिंगला शामिल हैं.आपको बता दें कि 230 सीटों के लिए मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे सामने आ जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • कहा- पांच राज्यों में फिर आएगी भाजपा
  • जदयू ने एमपी चुनाव में उतारे 5 प्रत्याशी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics bihar latest news hindi news update sushil modi
Advertisment