बिहार में एक नई बहस शुरू हो गई है. बहस अल्पसंख्यकों की और खासकर मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर है. कुछ दिन पहले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने देश के माहौल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. अब्दुल बारी सिद्दीकी के वीडियो के बाद अब जदयू नेता की वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने एक कदम आगे बढ़ मुसलमानों की सुरक्षा के लिए कानून की मांग कर दी है. मजलिस में भाषण के दौरान इन बातों को बोलते गुलाम रसूल बलियावी ने न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के सामने खुलकर मुसलमानों की सुरक्षा और मुसलमानों के मुद्दे पर बोले, जिसके बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. इससे पहले 17 दिसंबर को अब्दुल बारी सिद्दीकी का वीडियो सामने आया था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद हमारे संवाददाता गुलाम रसूल बलियावी के पास पहुंचे, उन्होंने गुलाम रसूल बलियावी से पूछा कि वीडियो में जो बात है वह कह रहे हैं वह कहां तक सही है. गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी बात की तस्दीक की और मुसलमानों के अंदर का डर बताया.
गुलाम रसूल बलियावी उल्टा शासन और सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि इस देश में मुसलमानों को आतंकी बताया जा रहा है. मॉब लिंचिंग की जा रही है. मुसलमानों के लिए कोई आवाज नहीं उठाता है और मुसलमानों के साथ जानबूझकर गलत बर्ताव किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी को यह बातें नागवार गुजर रही है. देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं, जो लोग इस तरीके की बात कर रहे हैं वह देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- डर पर फिर शुरू हुई राजनीति
- RJD नेता गुलाम रसूल बलियावी का बड़ा बयान
- 'मुसलमानों की सुरक्षा के लिए बने कानून'
- 'गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर सियासत गर्म'
Source : News State Bihar Jharkhand