/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/nitish-kumar-pic-24.jpg)
यूपी से नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट के साथ बिहार से भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस देश में एक बड़े नेता हैं. जिन्होंने ईमानदारी सूचना और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाने का काम किया है. इसलिए जहां-जहां हमारे पार्टी का संगठन है, कार्यकर्ता चाहते हैं कि नेता वहां आए. नेता के आने के साथ उस क्षेत्र का विकास भी होगा. हर लोकसभा क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह अपने क्षेत्र से सीएम को चुनाव लड़ाए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तय करेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Caste Census in Bihar: जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिहार सरकार, दाखिल की कैविएट अर्जी
यूपी से नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!
नीतीश कुमार ने जिस तरीके से काम किया है, उस हिसाब से उड़ीसा, झारखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार इन सभी जगहों पर माननीय नेता का प्रभाव पड़ेगा. हम सभी लोग मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे, तो भाजपा को खत्म करने में कामयाब होंगे. बीजेपी अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. कोचिंग संस्थान जिस तरीके से मशरूम की तरह बढ़ रही है. निश्चित रूप से वैसे संस्थानों पर रोक लगाने की जरूरत है. विद्यार्थियों का जिस तरीके से शोषण हो रहा है, तो कहीं ना कहीं इस पर लगाम लगना चाहिए. पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, बाथरूम की व्यवस्था नहीं है, कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं.
2024 लोकसभा के चुनाव में जुटी पार्टियां
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. वहीं, भाजपा भी विपक्षी पार्टियों को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रही. देखना दिलचस्प होगा कि जैसे-जैसे चुनाव सामने आता है, हर पार्टी अपनी किस राजनीति रणनीति के साथ मैदान में उतरती है.
HIGHLIGHTS
- यूपी से नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!
- नीतीश कुमार खुद करेंगे तय
- 2024 लोकसभा के चुनाव में जुटी पार्टियां
Source : News State Bihar Jharkhand