बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर शनिवार को बड़ी बात कह दी. सीएम ने कहा कि हमको अब कुछ नहीं चाहिए. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह बच्चा मेरे साथ है, तो हम इसके लिए सब कुछ कर रहे हैं. सीएम के इस बयान के बाद से बिहार में सियासी घमासान मच गया है. विपक्षी नेता जमकर नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं. दरअसल, शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पहले मोतिहारी में दीक्षांत समारोह के दौरान अपने दिए गए बयान को लेकर नीतीश कुमार ने सफाई दी. वहीं, उसके बाद तेजस्वी पर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि लालू यादव को बड़े भाई मानते हैं और तेजस्वी यादव उनके बच्चे ही हुए. अगर बच्चे को आगे बढ़ाने की बता है तो इसमें गलत क्या बोल रहे हैं. हर कोई चाहता है कि बच्चा आगे बढ़े.
नीतीश के बयान पर विपक्ष का वॉर
नीतीश कुमार के इस बयान पर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने सीएम पर बड़ा तंज कसा. उन्होंने कहा कि पिता (लालू) चाहते हैं कि उसका बेटा (तेजस्वी) मुख्यमंत्री बने. अब देखना होगा कि चाचा कब गद्दी छोड़ते हैं. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इसका एक दिन प्रभावित जवाब दूंगा.
वहीं, नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी कहने को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए इतना गिर गए हैं कि उन्होंने पहले ही तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी कह दिया था और अब फिर से उन्हें आगे ला रहे हैं. इसी वजह से उनके दो क़रीबी जो की लव और कुश समाज के थे यानी की आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा दोनों उन्हें छोड़कर चले गए. नीतीश कुमार ने परिवारवाद और राजद को आगे किया. अब राजद बनाम भाजपा की लड़ाई होगी.परिवारवाद और बिहार के लोगों के हित की लड़ाई होगी.
कांग्रेस नेता ने नीतीश को बताया सही
नीतीश के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान को सही बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमारा बच्चा है और सब कुछ हम इस पर छोड़ चुके हैं. वहीं, अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है और हम उसको मानते हैं.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी के लिए नीतीश ने कहा
- 'ई तो हमारा बच्चा है'
- नीतीश के बयान पर विपक्ष का वॉर
Source : News State Bihar Jharkhand