logo-image

अमित शाह के लगातार दौरे को लेकर बिहार में सियासत तेज, शिवजी राय ने थामा जेडीयू का दामन

अमित शाह के लागातर बिहार दौरे के बाद अब आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर अन्य पार्टियां भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है.

Updated on: 22 Oct 2022, 01:52 PM

Motihari:

अमित शाह के लागातर बिहार दौरे के बाद अब आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर अन्य पार्टियां भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसको लेकर पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक शिवजी राय को घर वापसी कराया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंत्री लेसी सिंह और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व एमएलसी सतीश कुमार सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में शिवजी राय ने फइर से जेदीयू का दामन थामा. इस मौके पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए  2024 में वोट देने के लिए जनता से अपील की. वहीं जनता के बीच प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर बात जुमला ही है. 

इस मौके पर पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोक सभा चुनाव को लेकर जनता के बीच 40 का फॉर्मेट समझया और कहा कि बिहार के चालीस लोकसभा सीटों जनता अगर जदयू की झोली में डाल दें तो बीजेपी गायब हो जाएगी. वहीं नीतीश कुमार के फिर से भाजपा में शामिल होने के प्रशांत किशोर के बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सिर्फ अगला सवाल अगला सवाल कहते हुए प्रश्न को ही टाल दिया. अब प्रशांत किशोर के इस बयान और इस प्रश्न पर जदयू के बड़े नेताओं की चुप्पी आगे क्या गुल खिलाएगी, यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा.