राजद और जदयू के बयानों का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर देश के साथ-साथ प्रदेश में भी धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने केंद्र की मोदी सरकार पर मणिपुर की घटना को लेकर भी धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं, बिहार में भी स्थिति को और नियंत्रित करने का जिम्मेदार भाजपा को बताया. भाजपा खुद ही तुष्टीकरण की राजनीति करती है. ध्रुवीकरण भाजपा के जिन में है. जैसे अच्छे 2024 चुनाव नजदीक आएगा. भाजपा इस तरीके खेल करेगी और ध्रुवीकरण और मजबूत करेगी.
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया धर्म की राजनीति करने का आरोप
वहीं, भाजपा ने भी सत्तापक्ष के सवालों का जवाब दिया है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि महागठबंधन की सरकार इस स्वरूप में आने के बाद तुष्टीकरण कर रही है. उनकी नीति रही है, अध्ययन करेंगे, तो समझ में आ जाएगा. पूरी राजनीतिक रणनीति है. देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं से जो लाभ मिला है, उसमें हमने जाति और धर्म नहीं देखा. सद्भावना फैलाने की बात करते हैं ,लेकिन सद्भावना का गला घोटने का काम भी यही लोग करते हैं.
भाजपा के जिन में ध्रुवीकरण
इनको झूठ की फसल काटनी है, इनके साथ समाज का कोई भी वर्ग नहीं है. इसलिए खास समाज के लोगों को ही लोग जोड़ रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार इन मुद्दों को लेकर टकराते रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से बिहार में चुनाव करीब आ रहे हैं. इससे मुद्दा एक बार फिर से तेज होता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि पिछले दिनों बिहार में हुए सांप्रदायिक घटना में भाजपा नेताओं पर कार्रवाई हुई, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है. वहीं, महागठबंधन की सरकार इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगा रही है.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
- लगाया- ध्रुवीकरण का आरोप
- मणिपुर का दिया उदाहरण
Source : News State Bihar Jharkhand