Politics: चुनावी मोड में CM नीतीश कुमार, मैराथन बैठक, ताबड़तोड़ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र, उनकी याददाश्त और उनके स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियां सवाल उठाती रहती हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र, उनकी याददाश्त और उनके स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियां सवाल उठाती रहती हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar pic

चुनावी मोड में CM नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र, उनकी याददाश्त और उनके स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियां सवाल उठाती रहती हैं. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बढ़ती उम्र की वजह से नीतीश कुमार निष्क्रिय हो चुके हैं. उनसे सरकार नहीं संभाल पा रही, लेकिन हालिया दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से एक्शन में आए हैं. उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि सीएम पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं. कभी सचिवालय का औचक निरीक्षण, कभी पार्टी दफ्तर में अचानक पहुंच जाना, जिला अध्यक्षों से लेकर संशोधन तक की मीटिंग लेना. सीएम का एक के बाद एक कार्यक्रम करना बताने को काफी है कि सीएम विपक्ष के आरोपों का जवाब अपने दौरों, बैठकों और निरीक्षणों से दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह अचानक विकास भवन पहुंचे सीएम, निरीक्षण करने की बताई ये वजह

चुनाव को लेकर एक्टिव हुए सीएम

एक तरफ जहां JDU में सीएम नीतीश के चुनावी मोड से उत्साह है, तो वहीं दूसरी ओर कर बीजेपी को सीएम नीतीश की सक्रियता रास नहीं आ रही. यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह सीएम पर आई वॉश करने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी तो ये भी दावा कर रही है कि सीएम का अब ना तो पार्टी पर कंट्रोल है ना ही सरकार पर, लेकिन बीजेपी के आरोपों का जवाब RJD और कांग्रेस दे रही है. 

वार-पलटवार से इतर बात करें सीएम की, तो बीते कुछ दिनों से वाकई सीएम नीतीश कुमार बेहद एक्टिव हो गए हैं. चाहे बात दौरों की हो, बैठकों की हो या कार्यक्रमों की. सीएम किसी से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सीएम की ये सक्रियता सिर्फ चुनावी तैयारियों के मद्देनजर है या इसके पीछे कुछ और वजह भी है. बहरहाल, सीएम नीतीश कुमार की सक्रियता पर भले ही सियासत हो रही हो, लेकिन ये कहना तो गलत नहीं कि सीएम नीतीश राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी है. उनका हर एक कदम सधा हुआ होता है. 

चुनावी तैयारियों पर सियासत गरमाई

खासकर बात जब 2024 के चुनाव की हो रही है, तो सीएम की एक्टिवनेस लाजमी है क्योंकि सीएम ना सिर्फ विपक्ष की भूमिक में है. बल्कि विपक्षी महागठबंधन के सूत्रधार भी हैं. जाहिर है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की जिम्मेदारी लेने वाले सीएम चुनाव से पहले एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • चुनाव को लेकर एक्टिव हुए सीएम
  • सीएम के एक्शन से पार्टी में जोश हाई
  • चुनावी तैयारियों पर सियासत गरमाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News CM Nitish Kumar Nitish Kumar bihar latest news
Advertisment