समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर पता रहता सीट शेयरिंग में यह स्थिति है, तो इंडिया अलायंस में आने से पहले जरूर सोचता. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बिहार में भी राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तेज हो चुकी है और इसका असर भी बिहार की राजनीति पर पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस कि नियत का एहसास होता तो शायद वह इंडिया अलायंस में आने से पहले कई बार सोचते, लेकिन अखिलेश के इस बयान के बाद कांग्रेस भी चुप नहीं रही और कांग्रेस में भी अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आज फिर अचानक सचिवालय पहुंचे सीएम नीतीश, किया औचक निरीक्षण
अखिलेश यादव के बयान पर सियासी बवाल
अब यहां सवाल यह उठता है कि जो नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया अलायंस का गठन हुआ, क्या वह चुनाव से पहले ही बिखर जाएगी. अखिलेश के इस बयान के बाद भाजपा को बैठे बिठाये इंडिया एलाइंस खास तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा कि बीजेपी को पहले से ही पता था कि यह गठबंधन मूर्त रूप नहीं ले सकेगा क्योंकि इस गठबंधन का उद्देश्य ही भ्रष्टाचार और परिवारवाद है. अब अखिलेश यादव ने किस उद्देश्य से यह बयान दिया है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन अखिलेश के इस बयान ने इंडिया अलायंस में शामिल दलों के लिए आशाए स्थिति उत्पन्न कर दी है.
राजद ने इंडिया गठबंधन को लेकर दी सफाई
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि अखिलेश यादव ने इस तरह से अगर बयानबाजी की है तो उसका मकसद कुछ और होगा अखिलेश के बयान के संदर्भ को समझना होगा. चितरंजन गगन ने लगे हाथ दावा भी कर दिया इंडिया अलायंस में सारी चीज दुरुस्त हैं और किसी को भी इस पर खुश होने की जरूरत नहीं है. अखिलेश के इस बयान ने जदयू को इतना ज्यादा असहज कर दिया है कि उसके प्रवक्ता इस सवाल पर कन्नी काटते दिखे, लेकिन जब जबरदस्ती सवाल पूछा गया तो साफ कह दिया कि उन्हें अखिलेश के इस बयान के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है.
जदयू नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना
जैसे ही प्रवक्ता हिमराज राम को इस बात का एहसास हुआ कि सोशल मीडिया का जमाना है, कोई बात छुप नहीं सकती. तो उन्होंने जरूर कहा कि जदयू नेता ने भी दावा कर दिया है कि इंडिया अलायंस में सब बातें सही हैं. किसी को भी गलतफहमी पालने की जरूरत नहीं है. इंडिया एलाइंस को लेकर जो दावे विपक्ष आए दिन दावा किया करता है, लेकिन जैसे ही उस वादे और उस दावे पर खरा उतरने का समय आता है, गठबंधन में शामिल पार्टियों और उनके नेताओं की मंशा भी उजागर होने लगती है. यही कारण है कि बीजेपी इंडिया एलाइंस को लेकर अस्वस्थ रहती है कि वह इस गठबंधन से पार पा लेगी.
HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव के बयान पर सियासी बवाल
- राजद ने इंडिया गठबंधन को लेकर दी सफाई
- जदयू नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand