बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल पार्टी विधायकों के साथ अहम बैठक की और सभी को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. वहीं, इस बैठक के बाद राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा तो बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता की नियत सही नहीं हो उस पर कौन भरोसा करें और यही कारण है कि नीतीश कुमार अप्रसंगिक हो चुके हैं. नीतीश कुमार कब पलटी मार ले किसी को भरोसा नहीं है. ये तो पहले भी अपनी विश्वासनीयता खो चुके हैं. अपने दल में भी और जनता में भी.
साथ ही नितिन नवीन ने ललन सिंह पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कौन है ललन सिंह? वही जिनकी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमानत जप्त कराई थी. राबड़ी देवी ललन सिंह को क्या कहती थी भूल गए क्या ?
मंत्री विजय चौधरी ने किया पलटवार
नितिन नवीन के तंज पर मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि नितीश कुमार अपने विधायकों से मिल रहे हैं तो बीजेपी को इससे भी दिक्कत है. जब हम लोग विपक्ष की बैठक करते हैं और साथ लड़ने की बात करते हैं तो बीजेपी इससे भी परेशान हो जाती है. बीजेपी तो घबराहट में है जब से विपक्ष की बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे भी दिक्कत होने लगी है, जब शरद पावर ने कहा कि शिमला के बदले बेंगलुरु में बैठक होगी तो इनको क्या दिक्कत? बारिश का मौसम है ऐसे में शिमला में विमान को उतरने में दिक्कत होगी इस वजह से बेंगलुरु को ज्यादा सही जगह चुना गया है.
HIGHLIGHTS
- पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
- बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand