मिशन 24 को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात, BJP के रडार पर नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी

लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त बाकी है. जनता तक पहुंचने की बारी अब पार्टियों की है. बीजेपी हर लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है तो, लेकिन नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी एकता का तानाबाना भी ब

लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त बाकी है. जनता तक पहुंचने की बारी अब पार्टियों की है. बीजेपी हर लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है तो, लेकिन नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी एकता का तानाबाना भी ब

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp flags

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त बाकी है. जनता तक पहुंचने की बारी अब पार्टियों की है. बीजेपी हर लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है तो, लेकिन नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी एकता का तानाबाना भी बुना जाने लगा है. बीजेपी के रडार पर नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी वाली सरकार है. चुनाव से पहले बीजेपी इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश में है. बीजेपी की ये कोशिश एक अभियान के तौर पर भी है. बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोकसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने का महाजनसंपर्क अभियान चला रही है.

Advertisment

396 लोकसभा सीटों पर जनसभायें

इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने लक्ष्य है. हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान होगा. जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर कार्यक्रम होंगे. 396 लोकसभा सीटों पर जनसभायें होंगी. 30 जून तक बीजेपी का ये कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम के जरिए जनता के साथ संपर्क साधने की तमाम कोशिशें होंगी. इस दौरान देशभर के एक लाख विशिष्ट परिवारों से मुलाकात होगी.

यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-'झारखंड में हालत पिछलग्गू जैसी'

महागठबंधन की तैयारी

बीजेपी के इस अभियान के साथ 24 के चुनाव की तैयारियां महागठबंधन की ओर से भी है. पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान होने वाला है और इस महाजुटान से पहले मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल को जवाब देने की पूरी तैयारियां भी जोरों पर है. कुल मिलाकर आंदोलन की धरती बिहार में मिशन 24 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा रही है. महाजनसंपर्क और महाजुटान से बीजेपी और महागठबंधन एक दूसरे को पस्त करने की रणनीति बना रहे हैं.

मिशन 24 के लिए सियासी बिसात को अब समझिए

दरअसल महाजुटान से विपक्षी दल ताकत दिखाने वाले हैं. बीजेपी भी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. पीएम मोदी का संभावित बिहार दौरान होने वाला है. 24 चुनाव के मद्देनजर बिहार में पार्टियां मिशन मोड में है. मिशन 24 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • बेमिसाल 9 साल पर विशेष अभियान
  • हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान
  • जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर कार्यक्रम
  • 396 लोकसभा सीटों पर होगी जनसभायें

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP CM Nitish Kumar Tejashwi yadav
      
Advertisment