मोतिहारी में पुलिस के खिलाफ गांव के दबंगों का आतंक देखने को मिला. यहां शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. यही नहीं सिविल ड्रेस में गई पुलिस की टीम से हाथापाई भी हुई. मामला रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर गांव का है. पुलिस को खबर मिली थी कि भुजा दुकान में शराब बेची जा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस की टीम गांव में छापेमारी करने गई, तो यहां एक भी शराब की बोतल नहीं मिली, जिससे गांव के लोग नाराज़ हो गए और फिर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
आपको बता दें कि जिस दुकान में शराब बेचने की जानकारी पुलिस को मिली थी उसका मालिक पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है. इसलिए पुलिस ने शराब बेचे जाने के मामले का गंभीरता से लिया और छापेमारी करने के लिए रघुनाथपुर गांव पहुंची. छापेमारी की खबर लगते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर जुट गई. हालांकि पुलिस को छापेमारी में एक भी शराब की बोतल नहीं मिली. जिसके बाद लोगों को गुस्सा आ गया और छापेमारी करने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में भी इस दौरान तोड़-फोड़ की गई.
मामले की जानकारी देते हुए रमगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां छापेमारी करने पुलिस की टीम गई थी, वह पूर्व में भी आबकारी विभाग ने शराब के मामले में पकड़ था. इस गलत फहमी में सिविल में गए जवान के साथ बदसलूकी की गई है. थाना की गस्ति गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें : खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा शिकंजा, समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया
HIGHLIGHTS
.मोतिहारी में गांव वालों का हंगामा
.पुलिस की टीम पर किया हमला
.शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी पुलिस
.सिविल ड्रेस में गई पुलिस वालों से हाथापाई
.पुलिस की गाड़ी में भी की तोड़फोड़
Source : News State Bihar Jharkhand