दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल, एक को बनाया बंधक
दरभंगा जिले के कमतौल थाना इलाके के मोहम्मदपुर गाव में पुलिस दल पर लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें पांच पुलिस के जवान न सिर्फ घायल हो गए बल्कि एक पुलिस जवान अमित सागर को हमलावरों ने बंधक भी बना लिया.
हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
दरभंगा जिले के कमतौल थाना इलाके के मोहम्मदपुर गाव में पुलिस दल पर लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें पांच पुलिस के जवान न सिर्फ घायल हो गए बल्कि एक पुलिस जवान अमित सागर को हमलावरों ने बंधक भी बना लिया. हमले में पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए गए. बाद में जिला मुख्यालय से भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक पुलिस जवान को आजाद कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार चल रहे शराब कारोबारी मुकेश सहनी और रंजीत महतो के घर पुलिस वारंट के साथ गिरफ्तार करने पहुंची थी. तभी अचानक परिवार के लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
Advertisment
लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला पुलिस जब तक कुछ समझती तब तक लोगों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. जिसमें पुलिस के जवान जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल तो गए, लेकिन पुलिस जीप चला रहे चालक अपनी जीप घुमाकर जब तक भागता. उससे पहले हमलावर के कब्जे में आ गया. लोगों ने पुलिस जीप के चालक के साथ भी मारपीट कर उसे बंधक बना कर रख लिया था. हमले में कारोबारी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए. जब इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय दरभंगा के दी गई. तब जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बंधक बने पुलिस के जवान को आजाद कराया.
गांव से फरार हुए हमलावर घायल हुए पुलिस के जवानों में कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी, चालक अमित सागर, गृहरक्षक रामबालक चौधरी का नाम शामिल है. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. बाद में जाले, कमतौल, केवटी और मब्बी ओपी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन तब तक सभी हमलावर गांव से फरार हो गए. पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने के प्रयास कर रही है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.