logo-image

बिहार : रूपेश सिंह हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, डीजीपी का दावा- हम केस सुलझाने के करीब

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को करीब 10 दिन हो चुके हैं, मगर पुलिस के हाथ कोई हत्यारा नहीं लग पाया है.

Updated on: 20 Jan 2021, 07:41 AM

नई दिल्ली:

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले ने सरकार को हिलाकर रखा दिया है. इस हत्याकांड ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था को पोल खोलकर रखी है. विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हैं. इस घटना को करीब 10 दिन हो चुके हैं, मगर पुलिस के हाथ कोई हत्यारा नहीं लग पाया है. हालांकि बिहार पुलिस का दावा है कि वह इस हत्याकांड को सुलझाने के बहुत करीब पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश से मिले DGP, कहा- पार्किंग विवाद में रूपेश की हत्या की संभावना 

बिहार के पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल ने दावा किया है कि पुलिस जांच अंतिम दौर में पहुंच गई है. डीजीपी सिंघल ने कहा कि रूपेश हत्या की जांच कई कोणों से की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला एयरपोर्ट पार्किंग ठेका विवाद से जुड़ा लग रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक रूपेश की हत्या भाड़े के कॉन्ट्रैक्ट शूटरों से करवाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, रूपेश के परिजन ठेकेदारी व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी का जाना, शाहनवाज का बिहार आना- क्या हैं राजनीतिक मायने! [

उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी की देर शाम इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रूपेश सिंह अपने पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में प्रवेश कर ही रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद सरकार और पुलिस की भी भारी फजीहत हुई है. कहा जा रहा है कि इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद नजर बनाए हुए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)