logo-image

लॉकडाउन में फंसा पुलिस का जवान, अधिकारियों ने किया ऐसा काम कि आप भी करेंगे तारीफ

शिवचंद्र के परिवार में उनकी पत्नी और 3 छोटे बच्चे हैं. जवान के घर में राशन खत्म हो गया था. इसके बाद जवान की पत्नी ने अपने पति को फोन कर राशन का इतंजाम करने को कहा.

Updated on: 08 Apr 2020, 06:52 PM

बेगूसराय:

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉकडाउन में लोग जहां के तहां फंस गए हैं. ऐसे में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक जवान (कांस्टेबल) का परिवार अपने घर में फंस गया. इसके बाद जब उसके घर में राशन समाप्त हो गया तब पुलिस के अधिकारियों ने राशन और जरूरत के सामान पहुंचाए. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के मोहमदपुर का रहने वाला एसटीएफ जवान शिवचंद्र यादव की जमुई में तैनाती है, जबकि उसका परिवार बेगूसराय में रहता है. लॉकडाउन के कारण उनका पूरा परिवार घर में फंस गया.

यह भी पढ़ें: 24 घंटों में बढ़ा कोरोना का कहर, 773 नए मामलों के साथ कुल संख्या 5194 पहुंची, 149 की मौत

शिवचंद्र के परिवार में उनकी पत्नी और 3 छोटे बच्चे हैं. जवान के घर में राशन खत्म हो गया था. इसके बाद जवान की पत्नी ने अपने पति को फोन कर राशन का इतंजाम करने को कहा.

शिवचंद्र लॉकडाउन के कारण बेगूसराय आ भी नहीं पा रहा था और न हीं घरवालों की कोई मदद कर पा रहा था. इसके बाद उसने बेगूसराय नगर के थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार झा के मोबाइल पर फोन किया.

यह भी पढ़ें: बिहार के लिए राहत वाली बात, 38 जिलों में से 28 जिले कोरोना वायरस से दूर

सूचना के बाद थाना प्रभारी झा ने मंगलवार को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शिवचंद्र के घर राशन और जरूरत के सभी सामान खरीदकर पहुंचाया और इसकी सूचना शिवचंद्र को फोन से दी. इसके बाद शिवचंद्र और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली.

यह वीडियो देखें: