बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में पुलिस की पिस्टल छिनने का मामला सामने आया है. वारंटी लालमोहन गोस्वामी को दो पुलिस जवान गिरफ्तार करने गए थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना बुधवार सुबह 6 बजे की है. 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है अभी तक दोनों जवानों का सर्विस रिवाल्वर रिकवर नहीं हो पाई है. बुधवार से अभी तक छापेमारी की जा रही है. दोनों जवानों को मारपीट कर घायल भी कर दिया गया था. दोनों का इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक लालमोहन गोस्वामी चार कांडों में फरार चल रहा है. उसी को गिरफ्तार करने सादे लिबास में टाइगर मोबाइल के मुकेश कुमार और महेंद्र कुमार मौलानाचक गांव पहुंचे थे. जहां उनके साथ मारपीट की गई और उनका सर्विस रिवाल्वर भी छिन लिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार और सजौर थाना के दारोगा भगवान चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस आरोपी लालमोहन के भाई पांडव गोस्वामी और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पिस्टल छीनने की घटना सजौर थाना क्षेत्र के लखानी पोखर के समीप की बताई जा रही है. मारपीट में टाइगर मोबाइल के महेंद्र कुमार जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सजौर थाना के दारोगा भगवान चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से पुलिस ने हमला के आरोपित लालमोहन गोस्वामी का भाई पांडव गोस्वामी और एक महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
रिपोर्ट बीरेंद्र
यह भी पढ़ें : 50 वर्षीय शख्स नाबालिग से करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो सामने आया कांड
HIGHLIGHTS
.बांका में पुलिस जवानों पर हमला
.दो जवानों की छीनी पिस्टल
.24 घंटे के बाद भी नहीं रिकवर हुई पिस्टल
.वारंटी लालमोहन को गिरफ्तार करने गए थे जवान
.अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव की घटना
Source : News State Bihar Jharkhand