गोपालगंज में खाकी हुई शर्मसार, पुलिस अधिकारी ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म

गोपालगंज जिले से एक हैरान करने वाला खबर सामने आया है, जहां पर रक्षक ही भक्षक बन गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
rape

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गोपालगंज जिले से एक हैरान करने वाला खबर सामने आया है, जहां पर रक्षक ही भक्षक बन गया है. एक तरफ जिस वर्दी के बल पर महिलाएं अपने आप को सुरक्षित मान रही है वहीं एक वर्दी वाले ने वर्दी के नाम को शर्मसार कर दिया है. गोपालगंज में एक पुलिस के अफसर के द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. हालांकि आरोपी पुलिस के ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, पीड़ित लड़की और आरोपी की मेडिकल जांच भी करा दी गई है. 

Advertisment

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के एक थाने में तैनात एक पुलिस के अफसर द्वारा उसके घर खाना बनाने आने वाली महिला की लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. खाना बनाने वाली महिला भी उसी थाना क्षेत्र के एक गांव की है और महिला हर रोज ऑफिसर के यहां खाना बनाने आया करती थी, लेकिन किसी कारण के चलते घटना के दिन वह नहीं आई और अपनी छोटी बच्ची को खाना बनाने के लिए भेज दिया, जिसके बाद खाना बना रही बच्ची के साथ आरोपी पुलिस के अफसर ने जबरन दुष्कर्म किया.

गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की देखरेख में इस पूरे मामले की जांच पड़ताल हो रही है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने की जिम्मेवारी उपपुलिस अधीक्षक ज्योति कुमारी को दी गई है. वहीं, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है और उस को गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटनास्थल पर आकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके.

रिपोर्ट : शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Source : News Nation Bureau

Gopalganj Police minor girl Rape Gopalganj News Gopalganj Rape case
      
Advertisment