Bihar News: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट, दिया गया ये आदेश

दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
polixce

Police( Photo Credit : फाइल फोटो )

दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. पटना समेत सभी जिले के SSP/SP और रेंज IG DIG को अलर्ट भेजा गया है. सीमा से सटे जिलों पर खास सतर्कता बरतने और 24 घंटे पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है. वहीं, CCTV के जरिये भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें कब से शुरू होगी जॉइनिंग प्रक्रिया

सभी जिलों में बढ़ा दी गई चेकिंग 

नेपाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल से सटे सभी जिलों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. इन सभी इलाकों में 24 घंटे चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय को पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है. वहीं, जिलों के आइजी, डीआइजी के साथ सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश जारी किया गया है. आपको बात दें कि 12 हजार 500 सिपाही और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 33 कंपनी को प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस कर्मी मूर्ति विसर्जन तक प्रतिनियुक्त रहेंगे.

सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने का आदेश

सबसे अधिक पुलिस बल पटना में ही प्रतिनियुक्त किए गए हैं. वहीं, पुलिसकर्मी को ये भी कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें संदिग्ध छवि का लगता है तो उनसे एक बॉन्ड भरवाए. अब तक ढाई लाख से अधिक लोगों से बॉन्ड भरवाया जा चुका है. त्योहार के दौरान अक्सर ये पाया जाता है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया जाता है. जिसके बाद तनाव उत्पन्न हो जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों से दूर रहे. सोशल मीडिया पर भी अधिकारियों को निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट किया जारी 
  •  विशेष चौकसी बरतने के दिए गए निर्देश 
  •  24 घंटे पेट्रोलिंग करने का दिया गया आदेश 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News patna police bihar police Patna Crime News Police Headquarters
      
Advertisment