logo-image

लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक मात्र से पुलिस को मिल गई बड़ी सफलता, जानें कैसे

दरभंगा में 10 करोड़ की डकैती में पुलिस को मिली सफलता, सात अपराधी गिरफ्तार, हाजीपुर और मधुबनी में अब भी चल रही है छापेमारी. सोने के एक दुकानदार ने लाइनर की निभाई थी भूमिका, पुलिस के अनुसार लाइनर ने अपना अपराध कबूल किया.

Updated on: 12 Dec 2020, 02:29 PM

पटना:

बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सप्ताह में दूसरी बार आला अधिरकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, का नतीजा भी सामने आने का लगा. समीक्षा के बीच बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दरभंगा में 10 करोड़ की डकैती में सफलता पाप्त की है. यहां पुलिस ने सात अपराधी गिरफ्तार किए है. साथ ही हाजीपुर और मधुबनी में अब भी छापेमारी चल रही है.

इन कार्रवाईयों में सोने के एक दुकानदार ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस के अनुसार, लाइनर ने अपना अपराध कबूल किया है. लाइनर के बताए ठिकाने पर पुलिस की ताबड़तोड़ छपेमारी जारी है. तीन दिन पहले इस डकैती का सीसीटीवी सामने आया था. यहां पर पिस्तौल लहराते दिन दहाडे दुकान लूट कर अपराधी फरार हो गए थे.