Advertisment

पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, कई बमों को किया गया डिफ्यूज

बिहार में गया पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाए गए थे. जिसे पुलिस बल ने बरामद कर डिफ्यूज्ड कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
naksali

कई बमों को किया गया डिफ्यूज( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

बिहार में गया पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाए गए थे. जिसे पुलिस बल ने बरामद कर डिफ्यूज्ड कर दिया है. वहीं, नक्सलियों की बने एक बंकर से सुरक्षाबलों ने मौके से दो हजार कारतूस बरामद किया है. जाानकारी के अनुसार डुमरिया थाना क्षेत्र के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र शिकारी कुआं के पास घने जंगल से सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईईडी बम बरामद किए हैं.

सुरक्षाबलों ने बम को किया डिफ्यूज

बरामद किए गए सभी आईईडी 150-200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे. इसमें से एक 11 केजी कमान आईईडी और चार केन बम बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया था ताकि ब्लास्ट घातक और जबरदस्त तरीके से हो, लेकिन बम को सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया है.

सर्च अभियान के दौरान मिली सफलता 

सर्च अभियान में जुटी टीम को ये सफलता मिली है. बता दें कि अभियान के तहत शिकारी कुआं के जंगल में सीआरपीएफ के अफसर बम निरोधक दस्ता के साथ सर्च अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन जब सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के बने बनकर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो शिकारी कुआं के पास सुरक्षाबलों की नजर वहां पड़े प्लास्टिक के दो तीन रेपर पर पड़ी. जिसके बाद जब सुरक्षा बलों ने चारों तरफ सर्च अभियान चलाया तो सुरक्षाबलों द्वारा जंगल से पांच आईडी बम बरामद किए गए साथ ही सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया गया था. बमों में नक्सलियों द्वारा बिजली के कोडेक्स तार की जगह-जगह गांठ भी दिया गया था. 

यह भी पढ़ें : लखीसराय में भीषण अगलगी, 6 दुकानें जलकर हुई खाक

चट्टान के नीचे प्लांट किया गया था बम 

सीआरपीएफ के पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सभी बमों को बड़े चट्टान के नीचे प्लांट किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि फोर्स गश्त के दौरान आराम करने के लिए चट्टानों का ही शरण लेते हैं. नक्सलियों ने इसलिए बम को चट्टान के नीचे प्लांट किया था. मगर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. 

रिपोर्ट - अजित कुमार 

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को कर दिया नाकाम 
  • नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईईडी बम किया गया बरामद 
  • सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर ही बम को कर दिया डिफ्यूज
  • बमों को बड़े चट्टान के नीचे किया गया था प्लांट 

Source : News State Bihar Jharkhand

Gaya Crime News bihar police Gaya News Bihar Crime News Naxalites of Bihar Gaya Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment