1 करोड़ लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नगद के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को हुए ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ रुपये के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है.

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को हुए ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ रुपये के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
aressted

चार अपराधी गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को हुए ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ रुपये के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बेगूसराय जिले के बेरिया चेरियारपुर के अलावा शहर के नगर थाना क्षेत्र और उजियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूट के जेवरात समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 किलो चांदी के आभूषण , 5 ग्राम सोने के आभूषण और 64 ग्राम सोने के आभूषण को जलाया गए सोने के साथ ही 90 हजार नगद भी बरामद किया है. बता दें कि 6 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में भू-माफियाओं का कहर, दुकान में घुसकर लूटे लाखों रुपये

इस दौरान डकैतों ने दुकान के अंदर घुसकर लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. इस लूट में एक युवती भी शामिल थी. डकैती की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. इस मामले के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर पुलिस की एसआईटी टीम के साथ-साथ सीआईडी और एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी. जहां 10 दिनों बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.

मामले में एसपी हृदय कांत का कहना है कि इस लूट कांड में काफी संख्या में लोग शामिल थे, लेकिन दुकान के अंदर एक युवती सहित 6 लोगों ने घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. इस कांड के मुख्य सरगना रवि कुमार था, जिसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकानदार जो लूट के आभूषण को रिसीव कर बेचने का प्रयास कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस का दावा है कि इस लूट कांड में शामिल फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर ज्वेलरी दुकान लूट मामले में बड़ा खुलासा
  • 1 करोड़ रुपये  की डकैती में पकड़े गए अपराधी

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Latest Bihar News in Hindi bihar local news bihar police Samastipur News
Advertisment