बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन के विवाद में बिहार पुलिस के जवान की हत्या का मामला सामने आया है. मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के जद्दोजहद छपरा का है. यहां पड़ोसियों ने पुलिस के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर मोतिहारी मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. वारदात से जुड़ी जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के जवान दीपेन्द्र कुमार सिंह पटना में हवलदार के पोस्ट पर कार्यरत था.
जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला
वह छुट्टी लेकर अपने घर जद्दू छपरा आया हुआ था. उसका पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था. शुक्रवार देर शाम में भी इस बात को लेकर पड़ोसी से दीपेन्द्र सिंह की लड़ाई हुई थी. शनिवार सुबह फिर पड़ोसी ने दीपेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया. इस हमले में भूपेंद्र की मौत हो गई.
परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुजफ्फरपुर पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि दीपेन्द्र कुमार सिंह की डेड बॉडी उनके घर के पास से मिली है. पुलिस ने जानकारी प्राप्त की तो उनके परिजन ने बताया कि उनके पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है. उसी को लेकर कल भी लड़ाई झगड़ा हुआ था. आज सुबह लाठी डंडे से उन पर हमला किया गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. पुलिस उनके डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में जो भी सम्मिलित होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला
- परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन
- मुजफ्फरपुर- मोतिहारी हाइवे किया जाम
Source : News State Bihar Jharkhand